Moradabad : दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगे AIMIM के जिलाध्यक्ष मोहिद फरगानी व महानगर अध्यक्ष वकी रशीद
पार्टी के पश्चिम उत्तर प्रदेश महताब चौहान ने जारी किया पत्र
मोहिद फरगानी जिलाध्यक्ष एआईएमआईएम मुरादाबाद और वकी रशीद महानगर अध्यक्ष एआईएमआईएम का फाइल फोटो।
मुरादाबाद। दिल्ली में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। पांच फरवरी को चुनाव होने हैं और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। सभी पार्टियों का चुनाव को लेकर प्रचार जोरों पर है। वहीं दिल्ली विधानसभा के चुनाव में एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष मोहिद फरगानी व महानगर अध्यक्ष वकी रशीद एडवोकेट प्रचार करेंगे। एआईएमआईएम के स्टार प्रचारकों की सूची में दोनों के नाम शामिल हैं।
एआईएमआईएम के महानगर अध्यक्ष वकी रशीद एडवोकेट ने बताया कि पार्टी के पश्चिम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष महताब चौहान के द्वारा जारी पत्र में दिल्ली के मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के नीतियों को जनता के बीच बताकर प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिले से उनके सहित 18 पदाधिकारियों को मुस्तफाबाद विधानसभा में जिम्मेदारी दी गई है।
जिलाध्यक्ष मोहिद फरगानी ने बताया कि वह 30 जनवरी से दिल्ली के मुस्तफाबाद विधानसभा चुनाव में प्रचार व जनसंपर्क करेंगे।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : एक मार्च से शुरू होगी 45 केंद्रों पर गेहूं खरीद, किसानों का पंजीकरण जारी
