कासगंज: ढोलना की बैंक गली में गंदगी का साम्राज्य! लोग परेशान
कासगंज/ढोलना, अमृत विचार। कस्बे की यूनियन बैंक वाली गली में गंदगी और जलभराव ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। नालियां चौक होने की वजह से घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। इससे गली में आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं और अन्य राहगीरों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानी
गंदे पानी से भरी गली में स्कूल जाने वाले बच्चे आए दिन गिरकर घायल हो रहे हैं। उनकी स्कूल ड्रेस खराब हो जाती है, जिससे अभिभावकों में भी नाराजगी है। यह समस्या न केवल बच्चों के लिए बल्कि गली से गुजरने वाले हज़ारों लोगों के लिए भी मुसीबत बन गई है।
संक्रामक रोगों का खतरा
जलभराव से दुर्गंध और गंदगी की वजह से आसपास के निवासियों में संक्रामक रोगों के फैलने का डर है। लोगों का कहना है कि वह अपने घरों से बाहर निकलने पर मजबूरी में मुंह पर कपड़ा लगाकर चल रहे हैं।
स्थानीय प्रशासन से शिकायत
गली के निवासियों ने बताया कि यह समस्या नई नहीं है। पिछले दो महीनों से जलभराव की स्थिति बनी हुई है। कई बार ग्राम प्रधान और प्रशासन से सफाई कराने की मांग की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
क्या चाहते हैं स्थानीय लोग?
गली के निवासियों ने जिलाप्रशासन और ग्राम प्रधान से मांग की है कि नालियों की सफाई कराई जाए और समस्या का स्थायी समाधान किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ, तो वे प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।
समस्या का समाधान क्यों जरूरी?
ढोलना की बैंक गली कस्बे की एक महत्वपूर्ण जगह है, जहां से रोज़ हज़ारों लोग गुजरते हैं। गली में नालियों की सफाई और जलभराव की समस्या का हल केवल लोगों की दिक्कतें कम नहीं करेगा, बल्कि स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति प्रशासन की जिम्मेदारी भी दर्शाएगा।
बैंक वाली गली की नाली चौक हो गई है। ग्राम प्रधान से भी शिकायत की गई, लेकिन उन्होंने इस ओर ध्यान नहीं दिया है। लोगों का गली से निकलना दूभर हो गया। ग्राम प्रधान को इस ओर ध्यान देना चाहिए- इकरार नवी।
पिछले तीन माह से गली में सफाई करने वाला नहीं आया है। नाली चौक होने से लोगों को परेशानी बढ़ गई है। प्रधान से लेकर जिला प्रशासन तक शिकायत की गई, लेकिन आज तक नाली को साफ नहीं कराया गया है- राकेश बाबू।
यह भी पढ़ें- कासगंज: सपा सांसद बोले-भाजपा पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक विरोधी, अब बनेगी पीडीए सरकार
