Fatehpur में युवक की मौत: कमरे में हीटर चालू करके सो गया था, रजाई में आग लगने से झुलसा, अस्पताल में तोड़ा दम
फतेहपुर, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र के आबूनगर मोहल्ले में एक सप्ताह पूर्व घर में सोते समय आग लग जाने से 35 वर्षीय शराबी गंभीर रूप से झुलस गया था। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां देर रात उसकी मौत हो गयी।
आबूनगर मोहल्ला निवासी स्व0 मन्ना लाल का पुत्र संजय जो शराब पीने का आदी था। एक सप्ताह पूर्व कमरे के अन्दर हीटर जला कर सो रहा था। तभी रजाई में आग लग गयी जिससे वह बुरी तरह झुलस गया था। परिजन उसे तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां जिन्दगी और मौत के बीच संघर्ष करते-करते सोमवार की देररात उसने दम तोड़ दिया।
मृतक की पत्नी शकुन्तला देवी ने बताया कि उसका पति शराब पीने का आदी था और जिस दिन वह आग की चपेट में आया उसी दिन उसकी मां को चोट लग जाने के कारण वह उसे निजी नर्सिग होम में इलाज करा रही थी। जैसे ही उसे इस बात की खबर लगी तो वह घर आयी पति को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने कहा कि मामले की तहकीकात की जा रही है।
