'सुलह कर लो वरना तुम्हारा भी वही हश्र होगा': Fatehpur में फरार हत्यारोपी दे रहा धमकी, पीड़ित परिजनों ने CM से लगाई ये गुहार...
फतेहपुर, अमृत विचार। ई-रिक्शा चालक को चोरी के शक में 16 जनवरी की सुबह सदर कोतवाली के लखनऊ बाईपास के पास धर्मेंद्र बॉडी मेकर के हाते के पास शिवम दीक्षित, आशीष शुक्ला व धर्मेंद्र ने लाठी व डंडों से हमला करते हुए हत्या कर दी गई थी। जिस मामले में पुलिस ने मुकदमा लिखते हुए शिवम दीक्षित व आशीष शुक्ला को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया था।
लेकिन धर्मेंद्र निवासी उमरा थाना खागा फरार है। मृतक के परिवार वालों ने यह आरोप लगाया कि धर्मेंद्र द्वारा विभिन्न व्यक्तियों से मृतक के परिजनों को धमकी दी जा रही है कि मामले में सुलह कर लो अन्यथा तुम्हारा भी वही हस्र होगा जो तुम्हारे भाई का हुआ है। इसलिए पीड़ित परिजनों ने सीएम योगी से गुहार लगाई कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जाए अन्यथा पुलिस सुरक्षा दिलाई जाए। जिससे परिवार सुरक्षित रह सके।
