मेडिकल स्टोर की आड़ में बेंच रहा था नशे के कैप्शूल, धरा गया संचालक
.jpeg)
हल्द्वानी, अमृत विचार : मेडिकल स्टोर की आड़ में संचालक नशा बेचने का धंधा कर रहा था। जानकारी पर पुलिस और एसओजी ने मेडिकल स्टोर में छापा मारा तो भारी मात्रा में कैप्सूल बरामद किए गए। इन कैप्सूल का इस्तेमाल नशा करने के लिए किया जा रहा था। पुलिस ने आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एसओजी प्रभारी संजीत राठौर ने बताया कि रविवार रात उनकी टीम ने बनभूलपुरा पुलिस के साथ हिमालया मेडिकल स्टोर में छापा मारा। यह मेडिकल स्टोर सावित्री कालोनी निवासी अभिनव वार्ष्णेय का है। पुलिस के मुताबिक इस मेडिकल स्टोर का लाइसेंस पहले ही निरस्त हो चुका है। नशे के इंजेक्शन व नशे की गोलियां बेचने की पूर्व में कई बार इस मेडिकल स्टोर की शिकायतें मिल चुकी थीं।
चेकिंग के दौरान दुकान से 96 नशे के कैप्सूल बरामद हुए हैं। मेडिकल स्टोर का लाइसेंस अगस्त 2024 में निरस्त हो चुका है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसके पास कोई कागजात नहीं है। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।