हल्द्वानी शहर में ऑटो चोर निकले तीन भाई

हल्द्वानी, अमृत विचार : घर के बाहर खड़ा ऑटो सगे भाइयों ने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी कर लिया। इस मामले में काठगोदाम पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पुलिस को घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी दिया है।
वैलेजली लॉज भोटियापड़ाव निवासी रिंकू गुप्ता ने पुलिस को बताया कि उसके पास एक ऑटो रिक्शा था, जिसका नंबर यूके 04 टीए 6081 है। आरोप है कि बीती 30 जनवरी को उसने अपना ऑटो मल्ला ब्यूरा काठगोदाम निवासी पुनीत कुमार के घर के बाहर खड़ा किया था। अगली सुबह करीब 5 बजे पता लगा कि उसका ऑटो घर के बाहर से गायब है। उन्होंने अपने स्तर से खोजबीन शुरू की। घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी को जांच तो चार से पांच लोग उसका ऑटो ले जाते दिखाई दिए।
पीड़ित ने काठगोदाम निवासी सगे तीन भाई सोनू चौहान, राजू चौहान और दीपक चौहान समेत नहार अली और अनिल बिष्ट पर ऑटो को चोरी करने के आरोप लगा हुए पुलिस को तहरीर दी। काठगोदाम थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।