Mahakumbh 2025: महाकुंभ जाने के लिए स्टेशनों पर उमड़े श्रद्धालु, भीड़ को लेकर जीआरपी,आरपीएफ रख रही पैनी नजर

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: महाकुंभ में बसंत पंचमी पर अमृत स्नान के लिए राजधानी से बसें और ट्रेनों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु रवाना हुए। दोपहर से देर शाम तक रेलवे और बस स्टेशनों पर भीड़ रहे। बस अड्डों से प्रत्येक 15 मिनट पर बसें और रेलवे स्टेशनों से विशेष ट्रेनें चलाई गईं।

रोडवेज लखनऊ परिक्षेत्र के प्रबंधक आर के त्रिपाठी ने बताया परिवहन निगम लखनऊ से प्रयागराज के लिए 24 जनरथ और 500 अन्य बसें चला रहा है। रविवार को चारबाग और आलमबाग बस अड्डों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ को देखते हुए एआरएम से लेकर बस स्टेशन प्रभारी और कर्मचारी तक यात्रियों को बसों तक पहुंचने में लगे रहे। पूछताछ केन्द्र पर अतिरिक्त कर्मचारी लगाए गए थे। उत्तर रेलवे ने 13 स्पेशल व जनरल ट्रेनों का संचालन किया। यात्रियों की सुरक्षा के लिए जीआरपी,आरपीएफ कर्मी मुस्तैद रहे। सीसीटीवी कैमरों से अधिकारी नजर रख रहे थे।

यह भी पढ़ेः बसंत पंचमी पर महाकुंभ में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, 35 करोड़ से अधिक लोगों ने किया अमृत स्नान

संबंधित समाचार