मुरादाबाद: पांचवी के छात्र को स्कूल के मैदान में बनाया मुर्गा... बेहोश हुआ तो हंगामा
पाकबड़ा, अमृत विचार। पाकबड़ा के नामचीन स्कूल में शनिवार को खेलने के दौरान बच्चों के बीच हुई कहा-सुनी को लेकर स्कूल टीचर ने पांचवी के छात्र को मैदान में ही सबके सामने काफी देर तक मुर्गा बना दिया। देर तक मुर्गा बने रहने से छात्र बेहोश होकर गिर गया। इसके बाद स्कूल प्रशासन छात्र को उसके घर छोड़ने जाने लगा और परिजनों को सूचना दे दी। परिजन तुरंत ही छात्र को लेकर अस्पताल में पहुंचे जहां उसकी हालत गंभीर बताते हुए भर्ती कर लिया। हालत में कुछ सुधार होने पर सोमवार को छात्र के परिजन स्कूल पहुंचे। स्कूल प्रशासन से पूछने पर वह लोग बहस करने लगे। काफी देर बहस होने के बाद स्कूल प्रशासन द्वारा माफी मांगने पर मामला रफा-दफा हो गया।
जनपद अमरोहा के थाना डिडौली क्षेत्र निवासी छात्र पाकबड़ा में दिल्ली रोड पर स्थित नामचीन स्कूल में कक्षा 5 का छात्र है। स्कूल समय में शनिवार को मैदान में खेलते हुए किसी और बच्चे से कहा-सुनी हो गई। इस पर उसने टीचर से शिकायत कर दी। टीचर ने पांचवीं के छात्र को मैदान में ही मुर्गा बना दिया। काफी देर तक मुर्गा बने रहने से छात्र बेहोश होकर गिर गया। स्कूल प्रशासन ने छात्र के परिजनों को सूचना दी और उसे लेकर घर छोड़ने जाने लगे। परिजनों ने रास्ते में ही बच्चे को ले लिया और निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर बताते हुए उसे भर्ती कर लिया। हालत में सुधार होने पर सोमवार को परिजन छात्र के साथ स्कूल में पहुंचे। अपने बेटे की गलती जानने के लिए पूछने पर स्कूल प्रिंसिपल एवं एवं अन्य स्टाफ दबंगई दिखाने लगा। परिजनों के पुलिस बुलाने की बात कहने पर स्कूल प्रशासन शांत हुआ और अपनी गलती मानने लगा। इसके बाद परिजनों को काफी समझाने के बाद वह भी शांत हो गए और मामले को रफा दफा कर दिया गया।
