बरेली: खाटू श्याम के दर्शन करके लौट रहे युवक को जहरखुरानी गिरोह ने लूटा, बेहोश करके हो गए फरार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। आंवला स्थित मनौना धाम मंदिर में खाटू श्याम बाबा के दर्शन करके लौट रहे एक युवक को जहरखुरानी गिरोह ने लूट लिया। कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया। इसके बाद नकदी, मोबाइल, आधार कार्ड आदि लेकर फरार हो गए।

लखीमपुर खीरी जिले के गांव झासियां निवासी 25 वर्षीय युवक सुधीर को जहरखुरानी गिरोह ने लूट लिया। सुधीर ने बताया कि शनिवार शाम वह बरेली के आंवला स्थित मनौना धाम मंदिर में खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने निकला था। सोमवार को जब वह ऑटो से घर लौट रहा था, तभी ऑटो में सवार जहरखुरानी गिरोह के सदस्यों ने उसे अपनी बातों में फंसाकर दोस्ती कर ली।

कोल्डड्रिंक में नशा देकर किया बेहोश
गिरोह के सदस्यों ने सुधीर को कोल्डड्रिंक पिलाई, जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद बदमाशों ने उसकी जेब से नकदी, मोबाइल, आधार कार्ड और डेबिट कार्ड निकाल लिया।

गांधी उद्यान के पास फेंककर फरार हुए बदमाश
हालत बिगड़ने पर बदमाशों ने सुधीर को कोतवाली क्षेत्र के गांधी उद्यान के पास छोड़ दिया और फरार हो गए।

राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना
राहगीरों ने सुधीर को बेसुध हालत में देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।

परिजन पहुंचे अस्पताल, पुलिस कर रही जांच
घटना की जानकारी मिलते ही सुधीर के परिजन बरेली पहुंच गए। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और गिरोह के सदस्यों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Good News: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की होगी भर्ती, एक सप्ताह में ही मिल जाएंगे नियुक्ती पत्र

संबंधित समाचार