Good News: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की होगी भर्ती, एक सप्ताह में ही मिल जाएंगे नियुक्ती पत्र

Good News: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की होगी भर्ती, एक सप्ताह में ही मिल जाएंगे नियुक्ती पत्र

बरेली, अमृत विचार : शासन के निर्देश पर बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग ने जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के रिक्त 311 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऑनलाइन सत्यापन के बाद आवेदकों का भौतिक सत्यापन भी शुरू कर दिया है। आवेदकों को ब्लॉक वार विकास भवन में बुलाया जा रहा है। अधिकारी एक सप्ताह में भर्ती प्रक्रिया पूरी होने की बात कह रहे हैं।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के रिक्त पदों पर 14 मार्च 2024 को भर्ती निकाली गई थी। 27 अप्रैल तक भर्ती के लिए आवेदन लिए गए थे, लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता लगने से भर्ती प्रक्रिया प्रभावित हो गई थी। अब शासन ने भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि 14 ब्लॉकों से किए गए आवेदनों का ऑनलाइन सत्यापन हो गया है। 

भौतिक सत्यापन के लिए आवेदकाें को शनिवार से विकास भवन में बुलाया जा रहा है। उनके सभी दस्तावेजों की जांच की जा रही है। अब तक एक-एक ब्लॉक के आवेदकों को बुलाया जा रहा था लेकिन अब मंगलवार से एक दिन में दो से तीन ब्लॉकों के आवेदकों को बुलाकर जल्द भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी। एक सप्ताह में भर्ती प्रक्रिया पूरी कर नियुक्ति पत्र वितरित कर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- Bareilly: एक सप्ताह से ससुराल में रह रहे युवक की मौत, परिजन बोले- हत्या कर पेड़ से लटकाया शव

ताजा समाचार