Lucknow Vigilance टीम ने महिला PCS किरण चौधरी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

Lucknow Vigilance  टीम ने महिला PCS किरण चौधरी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

अमृत विचार, लखनऊ डेस्क : मथुरा जनपद की जिला पंचायत राज अधिकारी (पीसीएस) किरण चौधरी को लखनऊ से आई विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया है। इस दौरान विजिलेंस टीम ने उनके दफ्तर को पूरी तरह से घेर लिया। जिसके बाद टीम ने कार्यालय में रखे अभिलेखों की जांच कराई और कुछ फाइलें भी जब्त की। सूत्रों की मानें तो विजिलेंस टीम किरण चौधरी के इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी के आवास पर पहुंची थी। 

जहां शिकायकर्ता ने उन्हें 70 हजार रुपये की रिश्वत दी। जैसे ही महिला अधिकारी ने रकम ली तभी टीम ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। फिर शिकायतकर्ता के साथ टीम उनके कार्यालय पर पहुंची। जहां, टीम ने कुछ फाइलें जब्त की हैं। जानकारी के मुताबिक, जिला पंचायत राज अधिकारी किरण चौधरी के खिलाफ एक ग्राम प्रधान ने विजिलेंस से शिकायत की थी।

मामले को संज्ञान में लेते हुए विजिलेंस लखनऊ से दो टीमों ने यह कार्रवाई की। पीसीएस अधिकारी को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। हालांकि, इस कार्रवाई के बाद से पीसीएस अधिकारी के कार्यालय में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है।

यह भी पढ़ें- 10 साल की सजा : सुलह-समझौते के बाद युवक की बेरहमी से की थी हत्या