गढ़वाल में बरसे बादल, बदला राज्य का मौसम

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार: मौसम विज्ञानियों का अनुमान सही साबित हुआ। मंगलवार को राज्य में मौसम बदल गया। गढ़वाल क्षेत्र में कई जगह बारिश हुई। कुमाऊं मंडल में भी बादल छाए रहे। मंगलवार को भी बारिश होने का अनुमान जताया है।


मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार मंगलवार को गढ़वाल मंडल के पांडुकेश्वर में 16 मिमी, पौड़ी में छह मिमी, तपोवन, जखोली और रुद्रप्रयाग में 5.5 मिमी, अगस्तयमुनी में 4.5 मिमी, श्रीनगर में चार मिमी, गौचर में 3.5 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा गढ़वाल मंडल में अन्य कई स्थानों पर बारिश हुई। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता कुमाऊं की अपेक्षा गढ़वाल मंडल में ज्यादा रही। कुमाऊं मंडल में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अभी भी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा और उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, टिहरी और देहरादून जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही देहरादून, चमोली और उत्तरकाशी में गर्जन के साथ बिजली चमकने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

फरवरी माह में यह पहला पश्चिमी विक्षोभ है। इधर जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डॉ. आरके सिंह के अनुसार पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश का अनुमान है। मैदानी इलाकों में भी बूंदाबांदी हो सकती है। इधर हल्द्वानी में सुबह से ही बादल छाए रहे। हल्द्वानी में अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। बादलों के बीच कभी-कभी धूप निकल रही थी।