कुछ लोग गरीब परिवार की बेटी का सम्मान नहीं कर सके, प्रधानमंत्री मोदी का कांग्रेस नेताओं पर निशाना

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के बाद कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया को अनुचित करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि विपक्ष के नेता ‘‘एक गरीब परिवार की बेटी का सम्मान नहीं कर सके’’।

मोदी ने लोकसभा में अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा, ‘‘कुछ लोग राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद एक गरीब परिवार की बेटी का सम्मान नहीं कर सके। क्या-क्या कहकर अपमानित किया जा रहा है। मैं राजनीतिक हताशा, निराशा समझ सकता हूं लेकिन राष्ट्रपति के खिलाफ ऐसे बयानों के क्या कारण है।’’ अभिभाषण के बाद सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में सोनिया गांधी यह कहते हुए सुनी जा रही हैं, "बेचारी महिला, राष्ट्रपति आखिर तक बहुत थक गई थीं ... वह मुश्किल से बोल पा रही थीं।"

मोदी ने कहा, ‘‘आज भारत इस प्रकार की विकृत मानसिकता को छोड़कर, उस सोच को छोड़कर महिला नीत विकास के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहा है। अगर आधी आबादी को पूरा अवसर मिले तो भारत दो गुनी रफ्तार से आगे बढ़ सकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘25 साल से इस क्षेत्र में काम करने के बाद मेरा यह विश्वास और दृढ़ हुआ है।’’ उन्होंने पिछले दस साल में स्व-सहायता समूहों में दस करोड़ नई महिला सदस्यों के जुड़ने, करीब सवा करोड़ महिलाओं के लखपति दीदी बनने का उल्लेख किया। मोदी ने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य भविष्य में तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का है।’’

ये भी पढ़ें- Parliament Budget Session: 'गरीबों की झोपड़ियों में फोटो सेशन कराने वालों को गरीबों की बात ‘बोरिंग’ ही लगेगी', लोकसभा में बोले पीएम मोदी

संबंधित समाचार