सीतापुर: पढ़ने निकली थी छात्रा, स्कूल के बाहर मिली लाश...जांच में जुटी पुलिस

पिसावां/सीतापुर, अमृत विचार: घर से पढ़ने के लिए निकली कक्षा आठ की छात्रा का शव विद्यालय के बाहर पेड़ से लटका हुआ मिला। जिससे इलाके में हड़कंप मचे हड़कंप के बीच पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच में पहला आधार मानसिक बीमारी बताया। पिसावां थानाक्षेत्र के खेरवा गांव में हुई घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिवार के बयान दर्ज किये हैं।
पिसावां थाना क्षेत्र के सेजकला गांव की 15 वर्षीय सुभाषिनी खेरवा गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा आठ की छात्रा थी। पिता धीर सिंह के मुताबिक, उसकी पुत्री रोज की तरह घर से पैदल विद्यालय जाने के लिए निकली थी। विद्यालय शुरू हुआ ही था, इसी दौरान स्कूल के कुछ बच्चे विद्यालय परिसर के निकट लगे पेड़ों की ओर पहुंचे। देखा, तो छात्रा दुपट्टे के सहारे पेड़ से झूल रही थी। इसी के बाद विद्यालय और आसपास इलाके में हड़कंप मच गया। परिवार के लोग और बड़ी संख्या में ग्रामीण आ जुटे। सूचना पाकर पिसावां पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव को बंधनमुक्त कराकर जांच शुरू की।
प्रभारी थाना पिसावां दिवाकर मिश्रा के अनुसार, विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार वर्मा की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। परिवार से जो जानकारी मिली है, उससे ये पता चला है कि छात्रा पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से बीमार चल रही थी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अन्य तथ्यों का पता लगाने के लिए फारेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। विद्यालय परिसर में हुई घटना की सूचना मिलने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी अवनीश कुमार ने विद्यालय पहुंचकर प्रधानाध्यापक को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये हैं।
ये भी पढ़ें- सीतापुर: सांसद राकेश राठौर की जमानत याचिका पर सुनवाई की तारीख बढ़ी, जानिए अब कब होगी पेशी