गोंडा: युवक की हत्या कर शव जलाया, इलाके में सनसनी...जांच में जुटी पुलिस
गोंडा, अमृत विचार: कौड़िया थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर दी गई और उसका शव जला दिया गया। हत्यारे वारदात को अंजाम देने के बाद उसका अधजला शव सरयू नहर के किनारे फेंककर फरार हो गए। शुक्रवार को आर्यनगर सरयू नहर पर ग्रामीणों ने युवक का अधजला शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक की पहचान नहीं हो सकी है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
ये भी पढ़ें- Gonda News : रेशम अधिकारी को डिजिटल अरेस्ट कर वसूले 78.80 लाख रुपये
