Ayodhya News : हाईवे के किनारे होटल और ढाबों पर भी लगेगा स्मार्ट मीटर
अयोध्या, अमृत विचार : अयोध्या-लखनऊ हाईवे के किनारे संचालित ढाबा, होटल और प्रमुख बाजार के दुकानों में विद्युत चोरी रोकने के लिए विद्युत विभाग ने स्मार्ट मीटर लगाने का फैसला लिया है। इसकी तैयारी विभाग ने शुरू कर दी है। ऐसे प्रतिष्ठानों का सर्वे किया जा रहा है। आगामी वित्तीय वर्ष में ऐसे उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के जरिए ही अपना विद्युत बिल भुगतान करना होगा।
विद्युत चोरी रोकने के लिए पावर कारपोरेशन ने कमर कस ली है। क्षेत्र में नूर कोल्ड स्टोर से लेकर लोहिया पुल तक हाईवे के किनारे संचालित ढाबों, होटल और बड़ी दुकानों पर स्मार्ट मीटर लगाए जाने की कवायद शुरू कर दी गई है। वहीं क्षेत्र की प्रमुख बाजार के व्यापारियों की दुकान भी अब स्मार्ट मीटर से वंचित नहीं रह पाएंगी। सबसे पहले नगर पंचायत की सबसे बड़ी बाजार सुचित्तागंज में व्यापारियों के दुकानों पर विद्युत स्मार्ट मीटर लगाने की योजना बनाई गई है। इसके लिए सर्वे का कार्य चल रहा है। जल्द ही स्मार्ट मीटर लगाने की योजना अमल में आ जाएगी। उप मंडलीय अभियंता सोहावल मनोज कुमार यादव ने बताया कि सुचित्तागंज बाजार में ग्यारह सौ दुकान चिह्नित की गई है। जिनके यहां स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- अंकित हत्याकांड : शोर मचाने पर क्लीनिक कर्मी की बदमाशों ने की थी हत्या...इस तरह से Blind Murder का हुआ खुलासा
