Kanpur में रेलवे ट्रैक के पास युवक का मिला शव: चार दिन से था लापता, साइकिल व मोबाइल गायब, हादसे में मौत की आशंका

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। सचेंडी थानाक्षेत्र में चार दिन पहले तार फैक्ट्री से काम करके निकले युवक का शव रेलवे ट्रैक के पास पुलिया के नीचे संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आसपास रहने वाले लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। परिजन जहां अनहोनी की आशंका जाहिर कर रहे हैं, वहीं पुलिस हादसे की बात कह रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
    
अंबेडकरनगर के भीरी गोसाई का पुरवा निवासी रामसुभवन का 21 वर्षीय पुत्र ब्रजेश कुमार पनकी में किराए का कमरा लेकर पास स्थित एक तार फैक्ट्री में पिछले तीन महीने से काम कर रहा था। उसके चाचा मोहनलाल ने बताया कि उसकी ढाई साल पहले मनीषा से शादी हुई थी। लेकिन दीपावाली में पत्नी की मौत हो गई थी। उसकी डेढ़ वर्षीय बेटी दिव्यांशी है। चाचा के अनुसार तीन फरवरी को वह फैक्ट्री में काम करके साइकिल से निकला था। लेकिन वह दूसरे दिन फैक्ट्री नहीं लौटा। 

उनके अनुसार इसके बाद वह लोग उसे पिछले चार दिन से आसपास तलाश कर रहे थे, लेकिन कुछ नहीं पता चल सका। उनके अनुसार गुरुवार शाम पनकी थाने पहुंचे और गुमशुदगी दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने उन्हें वाट्सएप पर फोटो दिखाई। इस पर उन लोगों ने शव की पहचान कर ली। चाचा के अनुसार उसका शव कमरे के पास रेलवे ट्रैक के नीचे पुलिया के पास पड़ा मिला है। शरीर पर कुछ जगह खरोंच के निशान हैं। आरोप है, कि उसकी साइकिल और फोन भी गायब है। इस कारण अंदेशा है, कि उसके साथ कोई अनहोनी हुई है। इस संबंध में सचेंडी थाना प्रभारी दिनेश सिंह विष्ट के अनुसार घटना की जांच की जा रही है। परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें- Kanpur के हैमर्ज क्लब एंड लांज में छापा: फॉस्ट फूड रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा था हुक्का बार, मालिक समेत दो पर रिपोर्ट दर्ज

 

संबंधित समाचार