Kanpur के हैमर्ज क्लब एंड लांज में छापा: फॉस्ट फूड रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा था हुक्का बार, मालिक समेत दो पर रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। फॉस्ट फूड रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्का बार चलाने पर गोविंद नगर पुलिस ने छापेमारी की तो हुक्का पीने वालों में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर सात हुक्का बरामद कर रेस्टोरेंट मालिक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर एफआईआर दर्ज की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।   
    
गोविंद नगर थाने के उपनिरीक्षक अमित फौजदार के अनुसार वह हेड कांस्टेबल अनुराग शुक्ला के चौकीक्षेत्र रेलवे कलोनी में गश्त पर थे, इसी दौरान सूचना मिली कि हैमर्ज क्लब एंड लांज में हुक्का बार का संचालन हो रहा है। पता चला कि पुलिस को बाहर से ही देखकर कैमरे की मदद से हुक्का हटा दिया जाता है। इस पर उन्होंने आलाधिकारियों को सूचना देकर और फोर्स मौके पर बुलाया। जिसके बाद वह लोग वहां दाखिल हुए। 

जहां एक हॉल में कई सोफे तथा मेज लगी थीं और तीन मेजों पर एक-एक हुक्का रखे हुए थे। सोफे पर बैठे व्यक्ति पाइप के सहारे पी रहे हुक्का पी रहे थे। इस पर उन्होंने अंदर का पूरा वीडियो बना लिया। संदेह होने पर हुक्का पीने वालों में अफरातफरी मच गई। इस दौरान कुछ वहां से धीरे से भाग निकले। जब हिरासत में लिए लोगों से बात की तो उसने अपना नाम प्रियांशु दुबे निवासी निराला नगर रेस्टोरेंट का मालिक होना बताया। 

वहीं साथ बैठे व्यक्ति नें अपना नाम मोहनिस पांडेय उर्फ जीतू पांडेय निवासी यशोदा नगर गंगापुर कालोनी सेन पश्चिम पारा वर्कर होना बताया। उपनिरीक्षक के अनुसार इस दौरान काउंटर के पास रखे अन्य 4 हुक्का के बारे में पूछा तो बताया कि दुकान को किराए पर लेकर फॉस्ट फूड रेस्टोरेंट चलाते हैं। तथा हुक्का के शौकीन लोगों को हुक्का में फ्लेवर तम्बाकू डालकर पिला कर हुक्का बार चलाते हैं। दोनों व्यक्ति से हुक्का बार चलाने का लाइसेंस मांगा तो नहीं दिखा सके। 

फ्लेवर तंबाकू के बारे में पूछने पर बताया कि तंबाकू को सीमित मात्रा में मंगाते हैं, जो इन तीन हुक्का में जल रही थी वही आखिरी थी। कहा कि उनके पास स्टॉक में तंबाकू नहीं हैं। उपनिरीक्षक के अनुसार रेस्टेरेंट मालिक और उसके वर्कर के पास से कुल 7 हुक्का बरामद किया गया। उपनिरीक्षक के अनुसार ई साक्ष्य ऐप के मौके पर काम न करने के कारण मोबाइल में बनाए गए वीडियो को थाने पहुंचकर साक्ष्य पर अपलोड किया गया। 

गोविंद नगर इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह के अनुसार उपनिरीक्षक अमित फौजदार की तहरीर पर रेस्टोरेंट का मालिक प्रियांशु दुबे, मोहनिस पांडेय उर्फ जीतू पांडेय के खिलाफ सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों के अधिनियम, लापरवाही तरीके से संक्रामक बीमारी फैलाने की संभावना आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: घाटमपुर में तीन डंपर आपस में टकराए, 30 किमी लंबा जाम लगा, कानपुर-सागर हाईवे पर फंसे हजारों वाहन

 

संबंधित समाचार