Milkipur By-election Result 2025: मिल्कीपुर उपचुनाव में BJP की बड़ी जीत, चंद्रभानु पासवान ने सपा के अजीत प्रसाद को हराया

Milkipur By-election Result 2025: मिल्कीपुर उपचुनाव में BJP की बड़ी जीत, चंद्रभानु पासवान ने सपा के अजीत प्रसाद को हराया

अयोध्या (उप्र)। उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए शनिवार को मतगणना पुरी हो चुकी है। यहां भाजपा की बड़ी जीत दर्ज की है। भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने सपा उम्मीद्वार अजीत प्रसाद को हरा दिया है। चंद्रभानु पासवान ने 65 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है। बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान जीत का प्रमाण पत्र लेने के लिए मतगणना स्थल पहुंच गए हैं।  

30वें अंतिम राउंड की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने 61329 वोटों से बढ़त बना ली। भाजपा को 1,45,685 मत मिले। सपा को 84,266 मत प्राप्त हुए। दो ईवीएम की गिनती बाकी है। बता दें कि 1991 से अब तक सपा ने यहां छह बार जीत हासिल की है, जबकि भाजपा को सिर्फ दो बार ही सफलता मिली थी। इसके अलावा, बसपा के दो विधायक भी इस सीट से निर्वाचित हो चुके हैं।
 
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की की जीत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान को बधाई दी है और कहा कि यह जीत जनता के यूपी सरकार के प्रति आमजन के अटूट विश्वास की जीत है।
 
सीएम योगी ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के नतीजों पर कहा कि मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव का नतीजा सपा के परिवारवाद और झूठ की राजनीति पर पूर्ण विराम लगाता है। इसने डबल इंजन सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन के मॉडल को अंगीकार किया है। लगभग 61,000 वोटों से भाजपा के चंद्रभान पासवान की विजय इस बात को प्रमाणित करती है कि जनता का विश्वास डबल इंजन की सरकार पर है।
 

WhatsApp Image 2025-02-08 at 13.53.30_161bbc44

मिल्कीपुर से भाजपा की हुई जीत, चंद्रभानु ने जीत का श्रेय सीएम योगी को दिया
मिल्कीपुर से भाजपा की जीत हुई है। जीत के बाद चंद्रभानु ने कहा कि, "प्रभु की इच्छा से, सम्मानित जनता के आशीर्वाद से इतनी बड़ी जीत मिली है। विपक्ष के पास आरोप लगाने के सिवा और कोई काम बचा नहीं है। आप सब जानते हैं, चुनाव एकदम निष्पक्ष हुआ है। एक बार सपा के लोग लोगों को बरगला ले गए थे। अब ऐसा कभी नहीं होगा, ये मोदी जी-योगी जी की जीत है। अब मिल्कीपुर की जनता के विकास के लिए काम करना है।

उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव में बुधवार को कुल 3.71 लाख मतदाताओं में से 65 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जो 2022 के विधानसभा चुनावों में दर्ज मतदान से अधिक है।

मिल्कीपुर विधानसभा सीट, अवधेश प्रसाद के पिछले साल लोकसभा चुनाव में अयोध्या सीट से निर्वाचित होने के बाद विधानसभा से इस्तीफा देने की वजह से रिक्त हुई थी। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) यह उपचुनाव नहीं लड़ रही है, वहीं कांग्रेस इस सीट पर अपनी गठबंधन सहयोगी सपा का समर्थन कर रही है। वर्ष 2022 के प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा मिल्कीपुर के रूप में अयोध्या जिले की एकमात्र सीट हारी थी। 

ये भी पढ़ें- Milkipur By-election 2025 : वैवाहिक समारोह में शामिल होने आए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, बोले- दुबारा कराया जाए मिल्कीपुर उप चुनाव

ताजा समाचार

दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र कल से शुरू, वित्तीय और नीतिगत मुद्दों पर होगी चर्चा 
मुरादाबाद : कमजोर और शोषित लोगों की आवाज थे राम मनोहर लोहिया, जयंती पर सपाइयों ने माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि
लखीमपुर खीरी: होशियार...शहर में सक्रिय हैं टप्पेबाज, बेखबर पहरेदार
Raebareli News : एसडीओ ने संविदा कर्मी को दफ्तर में दी ऐसी सजा, कराई उठक-बैठक... अब वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
अयोध्या: मुसलमानों को मौला अली के बताए रास्तों पर करना चाहिए अमल- उलेमा  
Kanpur IIT में दो दिवसीय राष्ट्रीय क्वांटम मिशन समन्वय फेस्ट की शुरुआत, नए स्टार्टअप प्रदर्शित हुए, इन बातों पर हुई चर्चा...