Milkipur By-election Result 2025: मिल्कीपुर उपचुनाव में BJP की बड़ी जीत, चंद्रभानु पासवान ने सपा के अजीत प्रसाद को हराया

अयोध्या (उप्र)। उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए शनिवार को मतगणना पुरी हो चुकी है। यहां भाजपा की बड़ी जीत दर्ज की है। भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने सपा उम्मीद्वार अजीत प्रसाद को हरा दिया है। चंद्रभानु पासवान ने 65 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है। बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान जीत का प्रमाण पत्र लेने के लिए मतगणना स्थल पहुंच गए हैं।
मिल्कीपुर से भाजपा की हुई जीत, चंद्रभानु ने जीत का श्रेय सीएम योगी को दिया
मिल्कीपुर से भाजपा की जीत हुई है। जीत के बाद चंद्रभानु ने कहा कि, "प्रभु की इच्छा से, सम्मानित जनता के आशीर्वाद से इतनी बड़ी जीत मिली है। विपक्ष के पास आरोप लगाने के सिवा और कोई काम बचा नहीं है। आप सब जानते हैं, चुनाव एकदम निष्पक्ष हुआ है। एक बार सपा के लोग लोगों को बरगला ले गए थे। अब ऐसा कभी नहीं होगा, ये मोदी जी-योगी जी की जीत है। अब मिल्कीपुर की जनता के विकास के लिए काम करना है।
उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव में बुधवार को कुल 3.71 लाख मतदाताओं में से 65 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जो 2022 के विधानसभा चुनावों में दर्ज मतदान से अधिक है।
मिल्कीपुर विधानसभा सीट, अवधेश प्रसाद के पिछले साल लोकसभा चुनाव में अयोध्या सीट से निर्वाचित होने के बाद विधानसभा से इस्तीफा देने की वजह से रिक्त हुई थी। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) यह उपचुनाव नहीं लड़ रही है, वहीं कांग्रेस इस सीट पर अपनी गठबंधन सहयोगी सपा का समर्थन कर रही है। वर्ष 2022 के प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा मिल्कीपुर के रूप में अयोध्या जिले की एकमात्र सीट हारी थी।