Milkipur By-election 2025 : वैवाहिक समारोह में शामिल होने आए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, बोले- दुबारा कराया जाए मिल्कीपुर उप चुनाव

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Ayodhya, Amrit Vichar : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में बड़ी गड़बड़ी का आरोप लगाया है। गुरुवार की देर शाम बलारमऊ गांव में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक व्यक्ति स्पष्ट रूप से कह रहा है कि उसने अकेले 6 वोट डाले हैं। फिलहाल जिस व्यक्ति पर आरोप था उसने वीडियो का खंडन भी किया।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसे गंभीर मामलों में तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मांग की है कि जहां गड़बड़ी की शिकायतें मिली हैं, वहां दोबारा चुनाव कराया जाना चाहिए। इस मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव, महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल, पीसीसी सदस्य संजय तिवारी, एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेश शुक्ला और महिला जिला अध्यक्ष रेनू राय आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-  20 साल की सजा ! अबोध बच्ची से अमानवीय कृत्य करने वाले दोषी को कारावास

संबंधित समाचार