हल्द्वानीः एसटीएच में 24 घंटे खुलेगा जन औषधि केन्द्र

हल्द्वानी, अमृत विचार: डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) में मौजूद जन औषधि केन्द्र अब 24 घंटे खुलेगा। सिटी मजिस्ट्रेट ने सीएमओ को आदेश जारी कर दिया है। एसटीएच में कुछ साल पहले लोगों को सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जन औषधि केंद्र को खोला गया था। जन औषधि केंद्र के संचालन से मरीजों को काफी राहत मिली।
बीपी, शुगर, न्यूरो, हड्डी, पेट रोग, बुखार आदि बीमारियों की दवाएं यहां काफी सस्ते दामों में मिल रहीं हैं लेकिन दिक्कत यह है कि जन औषधि केंद्र का संचालन सुबह नौ बजे से शाम को पांच बजे तक ही किया जाता है। इसके बाद जन औषधि केंद्र बंद कर दिया जाता है। जन औषधि केंद्र का कम समय तक संचालन होने की वजह से मरीजों को काफी परेशानी हो रही थी।
इस समाचार को अमृत विचार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। अस्पताल में मौजूद एक अन्य मेडिकल स्टोर को किराए का भुगतान नहीं करने की वजह से बंद करवा दिया गया है। जिसे देखते हुए प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी को बीती 30 जनवरी को पत्र लिखा और बताया कि जन औषधि केंद्र संचालक से बार-बार कहने के बाद भी वह अपनी मर्जी से इसका संचालन कर रहा है। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी ने सीएमओ को आदेश जारी कर जन औषधि केन्द्र को 24 घंटे खेलने को कहा है।