गुरुग्राम: रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट से दो मासूम बच्चियों की मौत, पिता घायल

गुरुग्राम: रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट से दो मासूम बच्चियों की मौत, पिता घायल

गुरुग्राम। गुरुग्राम के नाहरपुर गांव में एक घर में रसोई गैस सिलेंडर फटने से दो बच्चियों की मौत हो गई और उनके पिता झुलस गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। बच्चियों की पहचान अलका (6) और पलक (8) के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बच्चियों के पिता हरेश्वर गिरी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती हैं।

पुलिस के अनुसार, यह घटना मानेसर थाना क्षेत्र के नाहरपुर गांव में शुक्रवार रात करीब 8:00 बजे हुई। अधिकारियों ने बताया कि गिरी कमरे में खाना बना रहे थे और उनकी बेटियां खेल रही थीं, तभी गैस सिलेंडर फट गया। तीनों घायलों को पहले सिविल अस्पताल सेक्टर 10 ले जाया गया, जहां अलका को मृत घोषित कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि गिरी और उनकी बड़ी बेटी पलक को फिर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां शनिवार सुबह पलक की भी मौत हो गई। जांच अधिकारी सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) अजीत कुमार ने बताया, ‘‘गिरी को अभी होश नहीं आया है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। हम मामले की जांच कर रहे हैं।’’

यह भी पढ़ें:-गोंडा में भीषण सड़क हादसा: आपस में भिड़ीं चार गाड़ियां, घर में घुसा डंपर, चालक की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा