खिलाड़ी खेल दिखा रहे, दर्शक बड़ा रहे उत्साह

खिलाड़ी खेल दिखा रहे, दर्शक बड़ा रहे उत्साह

अमृत विचार, हल्द्वानी। 38 वें राष्ट्रीय खेल की शुरुआत 28 जनवरी से हुई हल्द्वानी शहर के गौलापार स्टेडियम में लगातार राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हो रहा है। जहां खिलाड़ी खेल दिखा रहे हैं तो वही दर्शक भी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए रोजाना स्टेडियम पहुंच रहे हैं। स्टेडियम में शनिवार को दर्शन ताइक्वांडो और मॉर्डन पेंटाथलॉन खेल देखने के लिए भी हजारों दर्शक स्टेडियम में पहुंचे। ताइक्वांडो में अभी तक उत्तराखंड 10 से अधिक पदक जीत चुकी है।

लामाचौड़ की रहने वाली चित्रा बिष्ट ने बताया कि मैं शुक्रवार को भी उत्तराखंड की टीम को सपोर्ट करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पहुंची थी। प्रदेश की टीम ने बहुत संघर्ष किया। लेकिन टीम नहीं जीत पाई जिसके लिए में थोड़ा निराश भी हूं। हमारे शहर में इतना खूबसूरत अंतराष्ट्रीय स्टेडियम है। इस बार उत्तराखंड को राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिली है। हमें इतने सुंदर स्टेडियम में लाइव मैच देखने का मौका मिल रहा है, जिसके लिए मैं उत्तराखंड सरकार का भी धन्यवाद करती हूं। 

 

 

फुटबॉल के खिलाड़ी चेतन दर्मवाल का कहना है कि फुटबॉल के साथ ही मुझे ताइक्वांडो देखने का भी बहुत शौक है। इसलिए मैं स्टेडियम में आजकल अपने दोस्तों के साथ ताइक्वांडो देखने के लिए पहुंच रहा हूं। और मुझे यहां आकर खिलाड़ियों से सीखने का भी मौका मिल रहा है। यह अवसर मेरे लिए बहुत बड़ा है, क्योंकि यहां स्टेडियम में पहली बार नेशनल खेलों का आयोजन हो रहा है। मेरे लिए यह बड़ी बात है कि मैं राष्ट्रीय खिलाड़ियों का खेल हल्द्वानी शहर में लाइव देख पा रहा हूं। 

 

 

काठगोदाम की रहने वाली रक्षंदा ने कहा कि उन्हें बहुत पहले से शहर में होने वाले राष्ट्रीय खेलों का इंतजार था। स्टेडियम में फुटबॉल सहित अन्य खेलों का लाइव दीदार करने का मौका पाकर बहुत उत्साहित हूं। यहां आकर उड़ीसा, केरल और हरियाणा के सभी नेशनल खिलाड़ियों का खेल देखा और मुझे सबसे ज्यादा फुटबॉल खेल पसंद है। उत्तराखंड की टीम ताइक्वांडो में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है, जिससे बहुत खुश हूं। भविष्य में शहर को फिर से राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिलने चाहिए। जिससे स्थानीय लोगों को सभी खेलों को लाइव देखने का मौका मिल सके।

 

 

लामाचौड़ के मानव ने बताया कि अब तक हमें टीवी से ही नेशनल गेम देखने का मौका मिलता था। लेकिन पहली बार उत्तराखंड को राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का मौका मिला है। शहर के गौलापार में ही खेलों का आयोजन हो रहा है। उन्होंने कहा कि खूबसूरत अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में अपनी फैमिली के साथ राष्ट्रीय खेलों के लाइव दीदार करने के लिए आया हूं। मैं सरकार का इसके लिए धन्यवाद करना चाहता हूं। शहर में आयोजन होने से हजारों दर्शकों को लाइव मैच देखने का मौका मिल रहा है।