Lucknow News : अब घर बैठे व्हाट्सअप पर जमा करें गृहकर ,6.17 लाख भवन स्वामियों को नगर निगम मैसेज

Lucknow News : अब घर बैठे व्हाट्सअप पर जमा करें गृहकर ,6.17 लाख भवन स्वामियों को नगर निगम मैसेज

Lucknow, Amrit Vichar : नगर निगम व्हाट्सअप से गृहकर जमा करने की सुविधा शुरू करने जा रहा है। इसके लिए 6.17 लाख भवन स्वामियों को मंगलवार को उनके मोबाइल नंबर पर व्हाट्सअप मैसेज भेजेगा। इस मैसेज में दिए गए लिंक को ओपेन करके भवन स्वामी बकाया गृहकर का पूरा विवरण देखने के साथ घर बैठे बकाया गृहकर का भुगतान भी कर सकेंगे।

इससे भुगतान की प्रक्रिया आसान और पूरी तरह सुरक्षित है। नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि नगर निगम लखनऊ व्हाट्सअप नंबर से भवन स्वामियों को लिंक भेजा जाएगा। इसके लिए नगर निगम 9236395231 व्हाट्सअप नंबर से भवन स्वामियों को मैसेज भेजेगा।

इस मैसेज पर लिंक को क्लिक करके भवन स्वामी भवन के गृहकर का पूरा विवरण देख सकेंगे। साथ ही बकाया गृहकर का ऑनलाइन भुगतान भी कर सकेंगे। इसके बाद व्हाट्सअप पर ही नामांतरण शुल्क जमा करने और स्वच्छ भारत से सम्बंधित सेवाओं को भी शुरू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-Prayagraj News : किसी व्यक्ति को भू-माफिया घोषित करने के लिए उचित नियमों के निर्माण की आवश्यकता