रामपुर: बेकाबू ई-रिक्शा पेड़ से टकराया, चालक की लापरवाही...सीएचसी में हंगामा

रामपुर: बेकाबू ई-रिक्शा पेड़ से टकराया, चालक की लापरवाही...सीएचसी में हंगामा

शाहबाद, अमृत विचार: शाहबाद-चंदौसी मार्ग पर ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। घायलों को आनन-फानन में सीएचसी लाया। प्राथमिक उपचार के दौरान घायल महिला के परिजन आ गए। उन्होंने चालक पर लापरवाही से ई-रिक्शा चलाने का आरोप लगते हुए हंगामा कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया और ई-रिक्शा चालक को कोतवाली ले आई। 

जनपद संभल के कुढ़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के गांव रीठ निवासी विजय मौर्य  की पत्नी ऊषा अपनी देवरानी नीरज और उनके बेटे अनब के साथ रीठ जाने के लिए शाहबाद के चंदौसी अड्डे से  ई-रिक्शा में सवार हुई। नीरज के मुताबिक थोड़ी दूरी पर पहुंचते ही ई-रिक्शा चालक रिक्शा तेज  गति से चलाने लगा। 

आरोप है कि उससे ई-रिक्शा तेज चलाने को मना किया लेकिन, वह नहीं माना। इस बीच जनहित कमला ईडन गार्डन इंटर कॉलेज के निकट ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे आम के पेड़ से टकरा गया। हादसे में ऊषा व उसका तीन वर्षीय बेटा अनब जख्मी हो गया। एंबुलेंस की सहायता से घायलों को सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया, लेकिन ऊषा की हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 

इस दौरान ऊषा के परिजन भी सीएचसी पहुंच गए। उन्होंने ई-रिक्शा चालक पर लापरवाही से ई-रिक्शा चलाने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। सूचना पर कस्बा इंचार्ज आदेश कुमार और सिद्धू दिवाकर मौके पर आ गए। हंगामा कर रहे लोगों को समझाकर मामला शांत कराया। पुलिस  ई-रिक्शा चालक को पकड़ कर कोतवाली ले गई। 

यह भी पढ़ें- रामपुर : शराब पीकर विद्यालय आने पर बीएसए ने सहायक अध्यापक को किया निलंबित

ताजा समाचार

दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र कल से शुरू, वित्तीय और नीतिगत मुद्दों पर होगी चर्चा 
मुरादाबाद : कमजोर और शोषित लोगों की आवाज थे राम मनोहर लोहिया, जयंती पर सपाइयों ने माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि
लखीमपुर खीरी: होशियार...शहर में सक्रिय हैं टप्पेबाज, बेखबर पहरेदार
Raebareli News : एसडीओ ने संविदा कर्मी को दफ्तर में दी ऐसी सजा, कराई उठक-बैठक... अब वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
अयोध्या: मुसलमानों को मौला अली के बताए रास्तों पर करना चाहिए अमल- उलेमा  
Kanpur IIT में दो दिवसीय राष्ट्रीय क्वांटम मिशन समन्वय फेस्ट की शुरुआत, नए स्टार्टअप प्रदर्शित हुए, इन बातों पर हुई चर्चा...