स्केट मिक्स टीम निशानेबाजी में हरियाणा ने जीता गोल्ड

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

रुद्रपुर, अमृत विचार: 46वीं पीएसी के शूटिंग रेंज में 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत स्केट मिक्स टीम निशानेबाजी प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें हरियाणा के निशानेबाज ईशान सिंह लीब्रा और रजिया ढिल्लो ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं खेल मंत्री रेखा आर्या ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।


गुरुवार को पीएसी के शूटिंग रेंज में स्केट मिक्स टीम निशानेबाजी प्रतियोगिता आयोजित हुई। स्वर्ण पदक के अलावा पंजाब के गनीमत सेखों और भावतेग सिंह गिल ने रजत पदक और तेलंगाना के मुनिक बाटुला और रश्मि राठौर ने कांस्य पदक जीता। इसके बाद खेल मंत्री ने सभी विजेताओं को पदक पहनाकर शुभकामनाएं दीं।

संबंधित समाचार