राष्ट्रपति भवन में यादगार शादी : CRPF अफसर पूनम गुप्ता ने अवनीश के साथ लिए सात फेरे, राष्ट्रपति ने वर-वधू को दिया आशीर्वाद

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Amrit Vichar, Lucknow Desk:  केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की महिला अधिकारी पूनम गुप्ता की यादगार शादी राष्ट्रपति भवन में सम्पन्न हुई। 12 फरवरी को शादी की महत्वपूर्ण रस्में पूरी हुई। वर्तमान में पूनम गुप्ता राष्ट्रपति मुर्म की पीएसओ (राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात) हैं। राष्ट्रपति की विशेष अनुमति से उनकी शादी हुई। इस शादी वर-वधू पक्ष के परिवार के करीबी लोग और वीआईपी मेहमान शामिल थे। वही, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म भी वर-वधू को आशीर्वाद दिया।

दरअसल, मध्य प्रदेश के शिवपुरी की रहने वाली केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल वर्ष 2018 में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल परीक्षा में 81वीं रैंक हासिल की थी। जिसके बाद वह सीआरपीएफ में शामिल हुईं। पूनम केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में सहायक कमांडेट के पद तैनात है। वर्तमान में उनकी तैनाती राष्ट्रपति भवन में पीएसओ के रूप में है। बता दें कि पूनम गुप्ता की शादी अवनीश कुमार के साथ राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा कॉम्प्लेक्स में संपन्न हुई। देर रात कड़ी सुरक्षा के बीच राष्ट्रपति नव दम्पति को आशीर्वाद देकर लौट गईं। इस शादी में नर्मदापुरम के सांसद दर्शन चौधरी भी वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे थे। अवनीश कुमार भी CRPF में असिस्टेंट कमांडेंट हैं और जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : एकेटीयू 120 करोड़ ठगी का मास्टर माइंड गिरफ्तार

संबंधित समाचार