200 मीटर दौड़ में अनीता बिष्ट ने बाजी मारी

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार: राजकीय महाविद्यालय शीतलाखेत में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताएं शुरू हो गई है। बुधवार को प्रतियोगिता के तहत दौड़, गोला क्षेपण, लंबी कूद और भाला क्षेपण आदि आयोजित हुई। जिसमें अनिता, भावना और तनुजा ने बाजी मारी।

महाविद्यालय के खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. दीपिका धर्मशक्तु, व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश पाठक ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इसके बाद प्रतियोगिता की 100, 200 मीटर दौड़ में अनीता बिष्ट, लंबी कूद और चक्का क्षेपण में भावना कांडपाल, भाला क्षेपण में तनुजा ने बाजी मारी। सभी अव्वल खिलाड़ियों को अतिथियों ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया। इस मौके पर यहां प्राचार्य प्रो. एलपी वर्मा, क्रीड़ा प्रभारी डॉ. प्रकाश चंद्र जांगी, सीता राणा, प्रो. अनुपमा तिवारी, डॉ. सीमाप्रिया, डॉ. दीपिका आर्या, डॉ. वसुंधरा लसपाल, डॉ. छत्र सिंह कठायत, डॉ. दिवाकर टम्टा, विपिन चंद्र पाठक, विनोद रतन, कमल सिंह बनकोटी, हेमंत सिंह मनराल आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार