Kanpur: जाजमऊ में सिंचाई चैनल काटने पर 6 के खिलाफ तहरीर, डीएम के निरीक्षण में मिली थी खामी, नगर निगम ने लिया एक्शन
कानपुर, अमृत विचार। जाजमऊ में सीईटीपी व एसटीपी का सिंचाई चैनल काटने पर नगर निगम ने 6 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। जाजमऊ स्थित सिंचाई चैनल का बीते दिनों जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया था, इस दौरान कई स्थानों पर सिंचाई चैनल क्षतिग्रस्त मिला, जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक में भी इसको लेकर नाराजगी जताते हुये कार्रवाई के निर्देश दिये थे। अब इस मामले में नगर निगम ने महाराजपुर थाने में तहरीर देते हुये दोषियों पर मुकदमा दर्ज करने को कहा है।
जाजमऊ स्थित सिंचाई चैनल का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान यह सामने आया कि चैनल को लोगों द्वारा रात के समय में काट दिया जाता है, और पानी का उपयोग किया जाता है। इस दौरान सिंचाई चैनल का पानी नहर से होते हुये गंगा नदी में जाने की प्रबल सम्भावना रहती है। अधिशाषी अभियन्ता जोन-2 दिवाकर भाष्कर ने बताया कि चैनल को काटने वाले लोगों को पूर्व में भी कई बार सिंचाई चैनल काटने के लिये मना किया गया था।
इन लोगों द्वारा निरन्तर बातों को अनदेखा करते हुये रात के समय में सिंचाई चैनल को काटा जाता है। जिससे गंगा प्रदूषण होने की सम्भावना बनी रहती है। दिवाकर भाष्कर ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा के दौरान सम्बन्धित के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज किये जाने के लिये निर्देशित किया गया है।
इनपर मुकदमा दर्ज करने को दी तहरीर
जाना गांव निवासी राकेश कुमार, संतोष साहू, किशनपुर गांव निवासी धर्मेन्द्र यादव, राम पाल और मदारपुर निवासी राजेन्द्र और कालीदीन के विरुद्ध सुसंगत धराओं में प्राथमिकी दर्ज करने को तहरीर दी गई है।
