वकीलों का प्रदर्शन, पुतला फूंक लगाए मुर्दाबाद के नारे : ढाई घंटे प्रभावित रहा शहर का ट्रैफिक

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Barabanki, Amrit Vichar : अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट-2025 के विरोध में ज्ञापन देने के दौरान डीएम से मुलाकात न होने पर अधिवक्ता आक्रोशित हो गए। नाराज वकीलों ने इसके बाद लखनऊ-अयोध्या मार्ग को जम कर दिया और डीएम का पुतला फूंका। प्रदर्शनकारी वकील सरकार से बिल वापस लेने की मांग कर रहे थे। इस दौरान काफी देर तक सड़क पर जाम लगा रहा। जिससे यातायात काफी प्रभावित रहा। वकीलों के करीब ढाई घंटों के उग्र प्रदर्शन के बाद डीएम ने नरमी दिखाई और फिर ज्ञापन लिया। जिसके बाद वकीलों ने प्रदर्शन खत्म किया।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हिसाल बारी किदवई के नेतृत्व में मंगलवार को वकीलों ने कलम बंद हड़ताल की। वकीलों का एक समूह अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट-2025 के खिलाफ जिलाधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचा था। इस दौरान डीएम शशांक त्रिपाठी ने वकीलों से मिलने से इनकार कर दिया। इससे वकील आक्रोशित हो गए। कई बार आग्रह के बाद जब डीएम नहीं मानें, तो सैंकड़ों की तादाद में वकील प्रदर्शन करने लगे।

वकीलों ने कलक्ट्रेट के गेट से पटेल तिराहे तक अयोध्या-लखनऊ मार्ग को जाम कर दिया। इस दौरान पटेल तिराहे पर वकीलों ने डीएम का पुतला फूंका। साथ ही डीएम और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। वकीलों के उग्र प्रदर्शन के बाद डीएम शशांक त्रिपाठी को नरम होना पड़ा। इसके बाद डीएम शशांक त्रिपाठी और एसपी दिनेश कुमार सिंह के साथ बाहर आए और ट्रेजरी ऑफिस के सामने वकीलों का ज्ञापन लिया। इसके बाद वकीलों ने अपने को प्रदर्शन को खत्म कर दिया।

वकीलों पर अंकुश लगाने की कोशिश
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हिसाल बारी ने कहा कि प्रशासन और वकीलों के बीच बातचीत न हो पाने के चलते नौबत यहां तक आ पहुंची। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी अगर पहले ही हम लोगों का ज्ञापन ले लेते, तो नौबत यहां तक न आ पाती। उन्होंने कहा कि वर्तमान में अधिवक्ताओं को अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार पर न्यायिक प्रक्रिया को सुचारु करने की बजाय अधिवक्ताओं पर अंकुश लगाने का आरोप लगाया। हिसाल ने कहा कि अधिवक्ता भ्रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते हैं, इसलिए उन्हें दबाने का प्रयास किया जा रहा है। यह उनकी स्वायत्तता पर सरकारी नियंत्रण का प्रयास है।

यह भी पढ़ें- Barabanki News : 15,863 आरक्षित वर्ग के युवाओं को नहीं मिली नौकरी : सांसद तनुज पुनिया ने भाजपा पर लगाया आरोप

संबंधित समाचार