कासगंज: अवैध नर्सिंग होम में लापरवाही से नवजात की मौत, महिला रेफर

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कासगंज, अमृत विचार: अमांपुर में अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम में चिकित्सकों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। प्रसूता के पेट पर बैठकर महिला नर्सों द्वारा फंडल प्रेशर देना महंगा पड़ गया। प्रेशर देने से बच्चे की मौत हो गई, जबकि महिला को अधिक रक्तस्राव हो गया। गंभीर हालत में महिला को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। परिजनों की शिकायत पर पहुंचे सीएचसी अधीक्षक और तहसीलदार की टीम ने नर्सिंग होम को सीज कर दिया है।

ग्राम कुचलपुर निवासी धर्मेंद्र की 30 वर्षीय पत्नी पूजा गर्भवती थी। बुधवार की सुबह प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे अमांपुर सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां आशा बहू ने पूजा को सीएचसी से निकालकर विनीता नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया। पूजा ने रात नौ बजे बेटे को जन्म दिया, लेकिन जन्म के तुरंत बाद ही बच्चे की मौत हो गई। प्रसूता की हालत बिगड़ गई और अधिक रक्तस्राव होने लगा। नर्सिंग होम में मौजूद स्टाफ के हाथ-पांव फूल गए और वे महिला को छोड़कर फरार हो गए।

परिजनों ने किसी तरह प्रसूता को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां महिला चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसकी अत्यधिक गंभीर हालत को देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया। धर्मेंद्र की मां कृष्णा देवी का आरोप है कि स्टाफ नर्सों ने पूजा के पेट पर बैठकर फंडल प्रेशर देकर जबरदस्ती बच्चे को बाहर निकाला, जिससे बच्चे की मौत हो गई। इसके बाद पूजा की हालत और बिगड़ गई और अधिक रक्तस्राव होने लगा। उन्होंने डॉक्टरों और नर्सों पर लापरवाही का आरोप लगाया है, जिससे उनके बच्चे की जान चली गई।

महिला की भी हालत खराब बनी हुई है। इस घटना को लेकर परिजनों ने नर्सिंग होम में जमकर हंगामा किया। सूचना पर अमांपुर के सीएचसी अधीक्षक संदीप राजपूत और सहावर तहसीलदार संदीप चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जब उन्होंने नर्सिंग होम के अभिलेखों की जांच की, तो पाया कि नर्सिंग होम बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहा था। इसके बाद नर्सिंग होम को सीज कर दिया गया। उधर, अलीगढ़ में भी महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।

डॉ. राजीव अग्रवाल, सीएमओ ने कहा कि विनीता नर्सिंग होम, अमांपुर में प्रसव के दौरान बच्चे की मौत हो गई और प्रसूता की हालत खराब हो गई थी। परिजनों ने नर्सिंग होम पहुंचकर हंगामा किया। परिजनों द्वारा सूचना मिलने के बाद सीएचसी अधीक्षक संदीप राजपूत को भेजकर नर्सिंग होम को सीज करा दिया गया। यह नर्सिंग होम बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहा था।

यह भी पढ़ें- कासगंज: ट्रक ने दंपती को मारी टक्कर, महिला की मौत, पति घायल

संबंधित समाचार