नेपाल की विदेश मंत्री देउबा को ले जा रहा विमान खराब मौसम के कारण कोलकाता भेजा गया 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

काठमांडू। नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा को लेकर काठमांडू आने वाली कतर एयरवेज की उड़ान शुक्रवार को खराब मौसम के कारण त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नहीं उतर पाई और विमान का मार्ग परिवर्तित कर उसे कोलकाता भेज दिया गया। 

देउबा (63) जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र की बैठक में भाग लेने के बाद नियमित उड़ान से स्वदेश लौट रही थीं। त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के सूत्रों के अनुसार, दोहा से कतर एयरवेज की उड़ान खराब मौसम के बीच कोलकाता में उतरी। पश्चिमी निम्न दबाव प्रणाली के कारण शुक्रवार सुबह काठमांडू घाटी में हल्की बारिश हुई, जिससे दृश्यता कम हो गई। 

हवाई अड्डे के एक कर्मचारी ने कहा, उड़ान का मार्ग परिवर्तित कर उसे कोलकाता भेजा गया। कतर एयरवेज की उड़ान मौसम सामान्य होने पर नेपाल वापस आएगी।’’ देउबा के अलावा उड़ान में यात्रियों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

ये भी पढे़ं : यूरोप के हथियारों की बिक्री को बढ़ावा देना चाहता है अमेरिका, Tino Chrupalla बोले-जर्मन रक्षा मंत्री चूहेदानी में हैं

संबंधित समाचार