Bareilly: एयरपोर्ट विस्तारीकरण...बड़े विमानों की उड़ान को लगेंगे पंख, सबसे जरूरी काम शुरू !

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

प्रशासन ने जारी किया प्रस्तावित भूमि के गाटा नंबरों का ब्योरा, किसानों से मांगीं आपत्तियां

बरेली, अमृत विचार। शासन की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति के बाद सिविल एन्क्लेव (एयरपोर्ट) के विस्तारीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रशासन की ओर से किसानों से आपत्तियां मांगी गई हैं। इसके बाद जमीनों के बैनामे कराने की प्रक्रिया शुरू होगी।

एयरपोर्ट के विस्तार के लिए मुड़िया अहमदनगर और चावड़ गांव के किसानों की 22.9373 हेक्टेयर भूमि का आपसी सहमति के आधार पर अधिग्रहण किया जाना है। शुक्रवार को परियोजना प्रशासक/एसडीएम सदर प्रमोद कुमार ने प्रस्तावित मास्टर प्लान के अनुसार अधिग्रहण के लिए प्रस्तावित जमीन का गाटावार ब्योरा जारी किया है। एसडीएम सदर ने बताया कि नागरिक उड्डयन अनुभाग के आदेश पर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए अतिरिक्त भूमि उपलब्ध कराने के लिए शासन ने प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति दे दी है। उन्होंने बताया कि अधिग्रहण की प्रक्रिया में अब आपत्तियां मांगी गई हैं। जमीन देने वाले किसान या कोई दूसरा पक्ष कलेक्ट्रेट/तहसील सदर कार्यालय में आकर आपत्ति दर्ज करा सकता है।

40 गाटा नंबरों पर है प्रस्तावित जमीन
मुड़िया अहमदनगर और चावड़ गांव में अधिग्रहण के लिए प्रस्तावित जमीन 40 गाटा नंबरों पर है। राजस्व ग्राम मुड़िया अहमदनगर में यह जमीन गाटा नंबर 468, 466, 465, 456, 451, 452, 453, 450, 449, 448, 446, 426, 467, 427मि0, 425, 492, 496, 513, 514, 515, 516, 517, 1096, 1099, 1097, 1094, 1098 और ग्राम चावड़ के गाटा नंबर 249मि, 250मि, 251, 252, 253, 254, 255, 256, 257, 258, 267, 243 और 269 पर है। किसान आपसी सहमति के आधार पर जमीन देने को सहमत हुए हैं।

बरेली एयरपोर्ट पर फिलहाल एक टर्मिनल
पिछले साल अगस्त में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष चेयरमैन संजीव कुमार ने 2025 से 2027 तक हवाई अड्डों के विस्तारीकरण योजना के संबंध में शासन को चिट्ठी लिखी थी। इसके तहत हवाई अड्डों पर एप्रन, टैक्सी-वे और बड़े टर्मिनल का निर्माण होना है। बरेली एयरपोर्ट पर अभी एक ही टर्मिनल है। जमीन का इंतजाम होने के बाद यहां पहले चरण में 10 हजार वर्ग मीटर का टर्मिनल भवन और 222 सीटर विमान पार्क करने के लिए सात एप्रन बनाए जाएंगे। दूसरे चरण में 20 हजार वर्ग मीटर के टर्मिनल भवन के साथ 222 सीटर विमान को पार्क करने के लिए 10 एप्रन बनेंगे। इसके बाद बरेली का एयरपोर्ट भी उड़ानें बढ़ाने के लिए सक्षम हो जाएगा।

ये भी पढ़ें - Bareilly: वृंदावन होली मेला में मुसलमानों पर पाबंदी ! ये बरेलवी मौलाना क्यों हैं खफा ?

संबंधित समाचार