Kanpur: किशोरी को नशेबाज युवक ने बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
कानपुर, अमृत विचार। घाटमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में एक दबंग युवक ने किशोरी को खेत में फसल को काटने के बहाने ले जाकर अपनी हवस का शिकार बना डाला। जब इसका विरोध किशोरी ने किया तो धमका कर खामोश कर दिया। किसी तरह दुष्कर्म के चंगुल से छूटकर किशोरी बदहवाश हालत में घर पहुंची जिसकी हालत देखकर मां ने जब उससे बात की तो वह फफक-फफक कर रो पड़ी।
किशोरी ने मां से सारी बात बताई तो मां के पैरों से जमीन खिसक गई। मां ने अपने ट्रैक्टर चालक पति को दबंगों की करतूत बताई और वह घर पहुंच बेटी को लेकर थाने पहुंचे। पिता ने घटना की तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि वह एक भट्ठे में ट्रैक्टर चालक हैं। पत्नी किसी काम से गई थी। तभी उसकी 15 साल की बेटी को गांव का ही रहने वाला युवक विपिन पुत्र मलखान बहला फुसला करके खेतों में खड़ी फसल काटने के बहाने ले जाकर नशे की हालत में कर हवस के शिकार बना डाला।
आरोप है कि दुष्कर्म करने वाला व्यक्ति नशे की हालत में शिकार बना डाला और दुष्कर्म ने घटना की बाबत किसी को न बताने के लिए धमकाया। थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडे ने किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराकर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बाबत इंस्पेक्टर धनंजय कुमार ने बताया कि आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।
