शाहजहांपुर: ट्रॉली का टूटा कुंडा, चपेट में आकर महिला की मौत, बेटा घायल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

एक ट्रैक्टर में जुड़ी हुई थीं दो ट्रॉली, कुंडा टूटने पर साइकिल सवार मां-बेटा आए चपेट में

खुटार, अमृत विचार। एक ट्रैक्टर में जुड़ी दो ट्रॉलियों में से एक का कुंडा टूट जाने से ट्रॉली ट्रैक्टर से अलग हो गई, इसी दौरान चपेट में आकर साइकिल सवार मां-बेटा घायल हो गए। शनिवार दोपहर मैलानी जंगल में घटी इस दुर्घटना के बाद घायलों को को खुटार सीएचसी लाया गया। जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया।

जनपद लखीमपुर खीरी के कस्बा मैलानी के गांव फुलैया निवासी विकास राय (19) शनिवार दोपहर को अपनी मां अंगीरा देवी (40) के साथ साइकिल से बुखार की दवा दिलाने मैलानी जा रहा था। अंगीरा देवी को कई दिनों से बुखार की शिकायत थी। खुटार-मैलानी जंगल में दोपहर करीब दो बजे एक ट्रैक्टर से जुड़ी दो ट्राली साइकिल के आगे क्रॉस हुई। चालक ट्रैक्टर ट्राली को तेज रफ्तार के साथ चला रहा था, तभी अचानक जंगल में सड़क के बीचों बीच ब्रेकर से ट्रैक्टर कूद गया और पहली ट्राली का कुंडा टूट गया। जिससे दोनों ट्रालियों के नीचे साइकिल सवार विकास और उसकी मां आ गई।

ट्रालियों के नीचे दबकर दोनों घायल हो गए। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर समेत फरार हो गया। राहगीरों व आसपड़ोस में मौजूद लोगों की भीड़ जमा हो गई और सूचना मिलते ही खीरी पहुंच गई। एंबुलेंस से घायलों को खुटार सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने अंगीरा देवी को मृत घोषित कर दिया। जबकि विकास का इलाज चल रहा है। इसके अलावा परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। खुटार पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की। पता चला कि मामला खीरी का है। तो पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की। शाम करीब साढ़े पांच बजे खीरी की पुलिस खुटार अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जनपद लखीमपुर खीरी जिला मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। घायल विकास ने बताया कि पिता जगदीश लखनऊ में काम करते है। मजदूरी करके ही घर का खर्च चलता है। घर में वह और मां अंगीरा देवी रहती थी। शनिवार को हादसे में मां की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी पिता को दे दी गई हैं। देर रात को जगदीश राय खुटार पहुंच गए। 

पीएचसी में होता इलाज, शायद बच जाती मां की जान
विकास के गांव के लोगों ने बताया कि मैलानी कस्बे में पीएचसी है। वहां अस्पताल में मरीजों का सही उपचार और देखभाल नहीं हो पाती है। इससे मरीजों को कस्बा गोला जाना पड़ता है। साथ ही निजी अस्पतालों के जाकर इलाज कराना पड़ता है और काफी परेशानी होती है। विकास ने बताया कि मैलानी से खुटार की दूरी करीब 12 किमी है। अगर मैलानी अस्पताल में मां का इलाज हो जाता तो शायद जान बच जाती। लेकिन घटना से खुटार अस्पताल जाने से समय से मां को इलाज नहीं मिल सका। जिससे जान चली गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मामला मैलानी खीरी का है। खीरी पुलिस को मामले से अवगत कराया गया है। शव को मैलानी पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आगे की कार्रवाई मैलानी पुलिस कर रही है। -आरके रावत, इंस्पेक्टर खुटार

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर : मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर ने स्टाफ नर्स से की छेड़छाड़

संबंधित समाचार