लखीमपुर खीरी: हादसे में युवक की मौत पर रोड जाम की कोशिश, हंगामा
मझगई, अमृत विचार: पलिया-निघासन हाईवे पर रविवार की देर शाम अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे से गुस्साए परिवार वालों ने ग्रामीणों के साथ सोमवार की सुबह सड़क जाम करने की कोशिश की, हालांकि पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रालियों और पैदल आ रहे लोगों को गांव के बाहर ही रोक लिया। इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच काफी नोकझोंक हुई। पुलिस के काफी समझाने और कार्रवाई का भरोसा दिलाने पर करीब चार घंटे बाद मामला शांत हो सका।
थाना मझगई के गांव मुर्गहा निवासी छोटेलाल चौहान (35) रविवार की देर शाम घर से रिश्तेदारी में आयोजित एक शादी समारोह में गांव रकेहटी जा रहा था। रात करीब नौ बजे पलिया-निघासन हाईवे पर बौधिया क्रेशर के पास अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। रात का समय होने के कारण काफी देर बाद हादसे की जानकारी पुलिस को हुई। मौके पर पहुंची मझगई पुलिस ने बाइक की नंबर प्लेट से बाइक स्वामी का पता लगाया। तब जाकर शव की पहचान हुई।
मौके पर मृतक के परिजन भी पहुंच गए। पुलिस ने पंचायतनामा की कार्रवाई कर रात में ही शव जिला मुख्यालय भेज दिया था। उधर, वाहन का पता न लगने से नाराज मुर्गहा गांव के सैकड़ों ग्रामीण और महिलाएं ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर पलिया-निघासन हाईवे जाम करने के लिए घरों से निकल पड़े। इसकी भनक लगते ही मझगई पुलिस मौके पर पहुंच गई। आसपास के थानों की पुलिस को भी बुला लिया गया। पुलिस ने गांव के बाहर ही ट्रैक्टर-ट्रालियों को रोक लिया।
उन्हें आगे बढ़ने नहीं दिया। इससे ग्रामीणों और पुलिस के बीच काफी देर तक तीखी नोकझोंक भी हुई। ग्रामीणों का गुस्सा देखकर पुलिस ने मृतक की पत्नी व परिजनों को समझाने का प्रयास किया। पूर्व प्रधान सुरेश कुमार के हस्तक्षेप करने और प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर द्विवेदी के शीघ्र ही वाहन को पकड़ने और चालक की गिरफ्तारी करने के आश्वासन पर लोग शांत हुए और करीब पांच घंटे बाद अपने घरों को लौट गए।
मृतक के परिवार वालों का कहना है कि पुलिस अभी तक वाहन का पता नहीं लगा सकी है। पति की मौत से उसकी पत्नी रंजना देवी का रो-रोकर हाल बेहाल है। उसके एक पुत्री व तीन पुत्र हैं। मृतक मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: गला घोंटकर की गई थी सोहिल की हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा
