IND Vs AUS : सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ऑलआउट, फाइनल में एंट्री के लिए भारत को मिला 265 रनों का टारगेट

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

दुबई। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय टीम और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में जारी है। मैच में ऑस्ट्रेल‍िया के कप्तान स्टीव स्म‍िथ ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाए। फाइनल में एंट्री के लिए भारत को 265 रनों का टारगेट मिला है। 

मोहम्मद शमी (तीन विकेट) वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा (दो-दो) विकेट की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने मंगलवार को चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 49.3 ओवर में 264 के स्कोर पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने चार रन के स्कोर पर कूपर कॉनोली (शून्य) का विकेट गवां दिया। कूपर कॉनोली को मोहम्मद शमी ने आउट किया। इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ ने ट्रैविस हेड के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। नौवें ओवर में वरूण चक्रवर्ती ने ट्रेविस हेड को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। 

स्टीव स्मिथ


ट्रेविस हेड ने 33 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के लगाते हुए 39 रनों की पारी खेली। मार्नस लाबुशेन (29) को पगबाधा आउटकर रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया। जॉश इंग्लिस (11) भी जडेजा का शिकार बने। शतक की ओर बढ़ रहे स्टीव स्मिथ को मोहम्मद शमी ने 37वें ओवर में बोल्ड आउट किया। स्टीव स्मिथ ने 96 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से (73) रनों की पारी खेली। ग्लेन मैक्सवेल (सात) को अक्षर पटेल ने बोल्ड किया। बेन ड्वारश्विस (19) को चक्रवर्ती ने आउट किया। 

एलेक्स कैरी को श्रेयस अय्यर ने रनआउट किया। एलेक्स कैरी ने 57 गेंदों में आठ चौके और एक छक्का लगाते हुए (61) रनों की पारी खेली। नेथन एलिस (10) को शमी ने नौवें विकेट के रूप में आउट किया। आखिरी ओवर करने आये हार्दिक पांड्या ने एडम जम्पा (सात) रन को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया की पारी का 264 के स्कोर पर अंत कर दिया। भारत की ओर से मोहम्मद शमी को तीन विकेट मिले। रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या और वरूण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट लिये। अक्षर पटेल ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

shami

चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेल‍िया ने जीता टॉस, टीम इंड‍िया की पहले गेंदबाजी
मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप चरण के आखिरी मैच को जीतने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम एकादश में दो बदलाव करते हुए मैथ्यू शॉर्ट के स्थान पर कूपर कोनोली और स्पेंसर जॉनसन के स्थान पर तनवीर संघा को टीम में शामिल किया है। 

बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए तैयार थे-रोहित शर्मा
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतने के बाद कहा कि पिच सख्त दिख रही है और उनका प्रयास स्कोर बोर्ड पर अधिक से अधिक रन लगाने का होगा। उन्होंने कहा कि टीम में दो बदलाव हैं। मैथ्यू शॉर्ट आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। शॉर्ट की जगह कूपर कॉनली और स्पेंसर जॉनसन की जगह तनवीर संघा को एकादश में शामिल किया गया हैं। वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए तैयार थे। उन्होंने कहा कि भ्रम की स्थिति में टॉस हारना ही अच्छा होता है। रोहित ने कहा कि यहां चार-पांच सतह हैं जोकि कई तरह का बर्ताव करती हैं। उन्होंने कहा कि टीम में कोई बदलाव नहीं है। 

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी।

ऑस्ट्रेलिया की टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, कूपर कोनोली, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, तनवीर संघा, एडम जाम्पा।

ये भी पढे़ं : IND vs AUS : दूबई में मौका आज, 14 बरस की नाकामियों का हिसाब चुकता करेगी टीम इंडिया...ऑस्ट्रेल‍िया का गुरूर होगा ढेर?

संबंधित समाचार