मुख्यमंत्री राज्य पशुधन मिशन योजना के तहत पशुपालकों को ऋण दे रही सरकार

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार: एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित दस दिवसीय सरस आजीविका मेले के दौरान गुरुवार को पशुपालन विभाग की ओर से मुख्यमंत्री राज्य पशुधन मिशन योजना एवं ग्राम्य गौ सेवा योजना के बारे में जानकारी दी गई।

पशुपालकों की आय बढ़े और अधिक से अधिक किसान पशु पालन करें, इसके लिए सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं ताकि प्रदेश के काश्तकारों की आय बढ़े और लोगों को रोजगार मिले। 
प्रभारी पशुचिकित्साधिकारी डॉ. पीएस हृयांकी ने बताया कि मुख्यमंत्री राज्य पशुधन मिशन योजना के तहत पशुपालकों को गाय, भैंस, बकरी, खच्चर, मुर्गी के अलावा अन्य जानवरों को खरीदने के लिए सरकार ऋण दे रही है। यदि कोई भी पशुपालक जानवर खरीदने के लिए लोन लेता है, तो उसका ब्याज पशुपालन विभाग देगा, जिसमें 90 प्रतिशत का ब्याज का भुगतान विभाग करेगा और 10 प्रतिशत जो व्यक्ति लोन लेता है उसे भुगतान करना होगा। 

उन्होंने बताया कि पर्वतीय क्षेत्र के साथ ही मैदानी क्षेत्र के जो काश्तकार मुख्यमंत्री राज्य पशुधन योजना लाभान्वित नही हुए हैं।  वे इस योजना का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग की ओर से पर्वतीय क्षेत्रों में इस योजना से शत प्रतिशत काश्तकार लाभ ले रहे हैं। योजना से काश्तकारों को रोजगार के साथ ही आर्थिकी भी दृढ़ हो रही है। कार्यशाला में पशुपालन विभाग के अधिकारियों साथ ही बड़ी संख्या में किसान एवं पशुपालक मौजदू रहे।

संबंधित समाचार