Kanpur: पनकी मंदिर से गंगागंज तक सड़क होगी चौड़ी व सुंदर, वित्त व्यय समिति ने सड़क निर्माण के लिए बजट किया स्वीकृत
कानपुर, अमृत विचार। लोक निर्माण विभाग पनकी मंदिर से गंगागंज तक सड़क का सुंदरीकरण के साथ चौड़ीकरण करेगा। इसके लिए वित्त व्यय समिति ने बजट को स्वीकृति दे दी है। अब सिर्फ टेंडर प्रक्रिया होनी बाकी है, उसके बाद सड़क का सुंदरीकरण होगा।
पनकी मंदिर से गंगागंज जाने वाली सड़क वर्तमान में पांच मीटर चौड़ी है। पनकी पड़ाव के आसपास और गंगागंज क्षेत्र में आबादी बढ़ने की वजह से सड़क की चौड़ाई भी कम हो गई है। वहीं, दिनभर गुजरने वाले सैकड़ों वाहनों का लोड भी इस मार्ग पर बढ़ गया है। इसके अलावा पनकी गंगागंज, रतनपुर, पनकी, भौती, सचेड़ी से भक्त भी इसी मार्ग से होकर पनकी मंदिर दर्शन को जाते हैं।
लोगों को इस सड़क पर गड्ढों और जलभराव से होकर गुजरना पड़ता है। अब लोक निर्माण विभाग पनकी मंदिर से गंगागंज तक करीब डेढ़ किलोमीटर तक की सड़क का सुंदरीकरण और चौडीकरण करेगा। निर्माण के लिए वित्त व्यय समिति ने 6.96 करोड़ रुपये की स्वीकृति दे दी है। यह रोड पांच मीटर चौड़ी है, इसे सात मीटर तक किया जाएगा। डिवाइडर और पौधे लगाकर सुंदरीकरण का कार्य भी किया जाएगा।
