Bareilly: दो लाख फूलों से सजी रामायण वाटिका, शिवलिंग और राम मंदिर की झलक देखने को लोगों की उमड़ी भीड़

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) द्वारा तीन दिवसीय भव्य फ्लावर शो की शुरुआत शुक्रवार को रामगंगा नगर आवासीय परियोजना में हुई। रामायण वाटिका को करीब दो लाख फूलों से सजाया गया है, इसके बाद वाटिका को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ने लगी।

6523123

रामायण वाटिका में श्रीराम के वनवास के प्रसंग
करीब 30 हजार वर्ग मीटर में बनी इस वाटिका में श्रीराम के वनवास के विभिन्न प्रसंगों को दर्शाया गया है। इसके अलावा, अलग-अलग प्रजातियों के फूलों और लाइटिंग की विशेष व्यवस्था की गई है। बीडीए अधिकारियों की मंशा है कि यह उत्तर प्रदेश का सबसे भव्य फ्लावर शो बने। बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने बताया कि इस आयोजन को यादगार बनाने के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं।

6841

फूलों से बने शिवलिंग, राम मंदिर और लंका
कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने कहा कि फ्लावर शो में फूलों से शिवलिंग, राम मंदिर और लंका जैसी आकृतियां बनाई गई हैं, जो इसे खास बना रही हैं। बड़ी संख्या में लोग इस अनूठी प्रदर्शनी को देखने पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस आयोजन से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और जल्द ही यहां साइंस पार्क और वेस्ट टू वंडर जैसे पार्क भी विकसित किए जाएंगे।

6545456

ये लोग मौजूद रहे
इस मौके पर कमिश्नर सौम्या अग्रवाल विधायक एमपी आर्य, विधायक डीसी वर्मा, सांसद छत्रपाल गंगवार, विधायक राघवेंद्र शर्मा और जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: रमजान-होली पर अमन की अपील, मौलाना शहाबुद्दीन बोले- इमामों से जुमे की नमाज का वक्त बदलें

संबंधित समाचार