बरेली: रमजान-होली पर अमन की अपील, मौलाना शहाबुद्दीन बोले- इमामों से जुमे की नमाज का वक्त बदलें

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: होली और रमजान एक ही दिन पड़ने के चलते सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई है। आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ़्ती शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने प्रदेशभर के इमामों और मुस्लिम समाज से अपील की कि कानून को अपने हाथ में न लें और अमन-शांति के साथ त्योहार मनाएं।

जुमे की नमाज का समय बदलने का सुझाव
मौलाना ने कहा कि चूंकि होली के दिन जुमे की नमाज भी पढ़ी जाएगी, इसलिए मिली-जुली आबादी वाले इलाकों में मस्जिदों के इमाम जुमे की नमाज का समय 2:30 बजे कर सकते हैं, ताकि कोई असुविधा न हो। मुस्लिम बहुल इलाकों में समय बदलने की जरूरत नहीं है।

होली पर सतर्कता और धैर्य बरतने की अपील
मौलाना ने मुस्लिम समाज से कहा कि होली के दिन दोपहर के समय 3-4 घंटे तक सड़कों और गलियों में निकलने से बचें। यदि कोई जरूरी काम हो तो बहुत एहतियात बरतें। उन्होंने समझाया कि यदि कोई बच्चा या अनजाने में कोई व्यक्ति रंग डाल देता है तो विवाद करने के बजाय घर जाकर कपड़े बदल लें, क्योंकि इस तरह के रंग से नापाकी नहीं होती।

हिंदू भाइयों से सम्मान बनाए रखने की गुजारिश
मौलाना ने हिंदू समाज से अपील की कि रोजेदारों या हिजाब पहनी महिलाओं पर रंग न डालें और अपने बच्चों को भी ऐसा न करने की हिदायत दें। उन्होंने रमजान के सम्मान की बात करते हुए कहा कि दोनों समाजों को एक-दूसरे के त्योहारों का पूरा सम्मान करना चाहिए।

कानून को हाथ में न लेने की हिदायत
उन्होंने आला हजरत के हवाले से कहा कि किसी भी स्थिति में कानून अपने हाथ में न लें। यदि कोई समस्या होती है, तो तुरंत प्रशासन या अपने बड़ों को सूचित करें। उन्होंने कहा कि कुछ शरारती तत्व हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं, इसलिए सभी को सतर्क रहना चाहिए और हर हाल में अमन-शांति बनाए रखना चाहिए।

यह भी पढ़ें- यात्रियों को लिए खुशखबरी, लालकुआं से बरेली होकर राजकोट के लिए 9 से चलेगी ट्रेन

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज