यात्रियों के लिए खुशखबरी, लालकुआं से बरेली होकर राजकोट के लिए 9 से चलेगी ट्रेन

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार : पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए लालकुआं से राजकोट तक होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया। यह ट्रेन 9 मार्च से 28 अप्रैल तक हर रविवार को चलेगी।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि लालकुआं-राजकोट-लालकुआं साप्ताहिक होली स्पेशल ट्रेन लालकुआं से 9 मार्च से 27 अप्रैल तक प्रत्येक रविवार को और राजकोट से 10 मार्च से 28 अप्रैल तक प्रत्येक सोमवार को आठ फेरे के लिए चलेगी। 05045 लालकुआं से 9 मार्च को दोपहर 1:10 बजे चलकर किच्छा, बहेड़ी, भोजीपुरा रुकते हुए इज्जतनगर, बरेली सिटी होते हुए दोपहर 3:07 बरेली जंक्शन आएगी और बदायूं, सोरों, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा कैंट, मथुरा जंक्शन शाम 7:20 बजे पहुंचेगी।

यहां से 7:25 बजे चलकर भरतपु, दौसा, जयपुर होते हुए अगले दिन शाम 6:10 बजे राजकोट पहुंचेगी। वापसी में 05046 राजकोट से 10 मार्च को रात 10:30 बजे चलकर तीसरे दिन रात 1:49 बजे बरेली जंक्शन आएगी। यहां से चलकर बरेली सिटी, इज्जतनगर होते हुए सुबह 4:05 बजे लालकुआं पहुॅचेगी। ट्रेन में एसी वन, टू थ्री सहित स्लीपर और जनरल कोच लगेंगे।

ब्लाक से नियंत्रित होकर चलेंगी ट्रेनें
बरेली, अमृत विचार : करनैलगंज-घाघरा घाट स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन कार्य होने के कारण घाघरा घाट एवं जरवल रोड स्टेशनों के अप एवं डाउन लाइन पर ब्लॉक की वजह से ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 05578 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा स्पेशल ट्रेन 9 एवं 12 मार्च को मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। इसके अलावा दरभंगा से 8 मार्च को चलने वाली 22551 दरभंगा-जलन्धर सिटी एक्सप्रेस दरभंगा से 2 घंटे रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।

बरेली से साबरमती तक कल चलेगी स्पेशल ट्रेन
होली पर रेलवे ने दो और स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इसमें 8 मार्च को बरेली जंक्शन से भी साबरमती के लिए एक ट्रेन चलेगी।

मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि 04382 बरेली से शनिवार को सुबह 8.30 बजे चलेगी। यह कासगंज, हाथरस मथुरा, अजमेर होते हुए अगले दिन सुबह 6 बजे साबरमती पहुंचेगी। इसके अलावा 04680 अमृतसर-कटिहार स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को अमृतसर से रात 8:10 बजे चलकर सुबह 7:30 बजे बरेली पहुंचेगी। ट्रेन में स्लीपर और जनरल कोच लगे होंगे।

यह भी पढ़ें- बरेली: पूर्व सांसद के भाई समेत 5 लोगों पर FIR,डेढ़ लाख रुपये के कर्ज के बदले हड़पी डेढ़ करोड़ की जमीन

संबंधित समाचार