Bareilly: मंडल भर के ईंट भट्ठों पर जीएसटी छापे, बदायूं में जब्त कीं साढ़े दस लाख ईंटे
प्रारंभिक जांच के बाद चिह्नित किए गए हैं तमाम, ईंट भट्ठे बड़े पैमाने पर जीएसटी की चोरी का शक
बरेली, अमृत विचार। टैक्स अदा न करने वाले ईंट भट्ठा कारोबारियों पर मंडल भर में जीएसटी अफसरों ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मंडल के तीन जिलों में शुक्रवार को ताबड़तोड़ छापे मारे गए। बदायूं में एक ईंट भट्ठे पर क्लोजिंग स्टॉक से ज्यादा पाई गईं साढ़े दस लाख ईंटों जब्त कर लिया गया है। दस्तावेजों को भी कब्जे में लिया गया है। बरेली और पीलीभीत में भी देर शाम तक टीमें जांच में जुटी हुई थीं।
राज्य कर विभाग के अपर आयुक्त जीएसटी दिनेश मिश्र के मुताबिक मंडल के चारों जिलों में बड़ी संख्या में ऐसे ईंट भट्ठा कारोबारी हैं जिन्होंने जीएसटी नहीं जमा किया है। बृहस्पतिवार को उन्होंने अपने कार्यालय में ईंट भट्ठा एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जीएसटी जमा करने की अपील की थी। शुक्रवार को एसआईबी की संयुक्त आयुक्त नीलम रानी की अगुवाई में टीमों का गठन किया गया, जिन्होंने बरेली, बदायूं और पीलीभीत के तमाम ईंट भट्ठों पर छापे मारकर जांच की।
बदायूं पहुंची टीम ने बिसौली में स्थित हरिगंगा ईंट भट्ठे पर छापा मारकर भाैतिक सत्यापन किया तो क्लोजिंग स्टॉक की रिपोर्ट में दर्शाई गई संख्या की तुलना में 10 लाख 57 हजार 100 ईंटें ज्यादा पाई गईं। टीम ने इन ईंटों काे जब्त कर लिया। भट्ठे से 14 संदिग्ध अभिलेख भी कब्जे में लिए हैं। जीएसटी अफसरों की कार्रवाई से भट्ठा कारोबारियों में पूरे दिन खलबली का माहौल रहा। पीलीभीत में साबरी ब्रिक फील्ड और मीरगंज के बल्ली गांव में गौसिया ईंट भट्ठे पर छापे के बाद जीएसटी की टीम देर शाम तक जांच में जुटी हुई थीं।
बदायूं में 14 और ईंट भट्ठा कारोबारी निशाने पर
अपर आयुक्त जीएसटी दिनेश मिश्र के मुताबिक बदायूं में 143 ईंट भट्ठे हैं। जीएसटी चोरी पर इनमें से 15 को चिह्नित किया गया है। उन्होंने बताया कि बाकी 14 ईंट भट्ठों पर जल्द कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि चिह्नित किए जा रहे भट्ठा कारोबारियों के बैंक खातों, आयकर विवरण और आय के स्रोतों की भी जांच की जाएगी। गड़बड़ियां मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि नियमानुसार जीएसटी रिटर्न के साथ जमा करने पर विभाग जांच नहीं करेगा।
अपर आयुक्त जीएसटी ग्रेड-1 दिनेश मिश्र ने बताया कि बदायूं में चिह्नित भट्ठों में से एक की जांच कराई गई है। जांच के तथ्यों की समीक्षा कर एक सप्ताह में प्रारंभिक जांच रिपोर्ट न्याय निर्णयन अधिकारी को सौंपी जाएगी। कोई इस मुगालते में न रहे कि अपने रसूख से अपने भट्ठे की जांच नहीं होने देगा। पीलीभीत और बरेली में अभी जांच चल रही है।
