Kanpur: सीएमओ के अंडर के कर्मियों व डॉक्टर की उपयोगिता की होगी जांच, जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। नवीन सभागार में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की शाखा व निकाय की बैठक की, जिसमे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कोक्लीयर इंप्लांट सर्जरी के संबंध में अभियान चलाते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उर्सला, हैलेट, कांशीराम और डफरिन अस्पतालों में इसे शुरू कराने का निर्देश दिया।
 
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से स्पष्टीकरण के निर्देश दिए, कहा कि पिछले तीन महीनों से अर्बन हेल्थ सेंटर की सप्लाई चेन क्यों टूटी हुई है, जिसकी वजह से लक्षित प्रगति नहीं हो पा रही है। वहीं, सीएमओ के अंतर्गत उर्सला अस्पताल में तैनात 41 कर्मचारी व डॉक्टर की उपयोगिता के संबंध में उचित जानकारी न दिए जाने पर जांच कमेटी बनाकर उनकी उपयोगिता की जांच करने के निर्देश दिए l 

यू/वीएचएसएनडी की जांच में जिले की कम प्रगति पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.यूबी सिंह और उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजेश्वर सिंह से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए। सीएमओ को सख्त निर्देश दिए कि कोई भी सरकारी डॉक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस न करे और इस प्रकार की प्रैक्टिस करने वालों की समिति के सदस्यों द्वारा सूचना उपलब्ध कराई जाए। कहा कि नगर में 9003 बच्चों और घाटमपुर में 1213 बच्चों को पेंटा वन इंजेक्शन की डोज नहीं लगाई गई है, जिसके लिए संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने और अगले जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 

यह भी पढ़ें- Kanpur: रमजान के पहले जुमा पर मस्जिदें फुल, सरकार के दिशा-निर्देश पर सड़कों पर नहीं अदा की गई नमाज

 

संबंधित समाचार