मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र कल से, 12 मार्च को आएगा बजट 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अभिभाषण के साथ प्रारंभ होगा, जो 24 मार्च तक प्रस्तावित है। विपक्षी दल कांग्रेस की विभिन्न मुद्दे उठाने की तैयारियों के चलते यह सत्र हंगामेदार होने की संभावना है। राज्य की सोलहवीं विधानसभा के इस पंद्रह दिवसीय पांचवें सत्र के दौरान कुल नौ बैठकें प्रस्तावित हैं। राज्य सरकार वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अपना वार्षिक बजट 12 मार्च को पेश करेगी। इसके अलावा 17 मार्च को वित्त वर्ष 2024 45 के लिए दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। 

विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने कहा है कि सत्र के दौरान राज्य की कानून व्यवस्था के साथ ही दलितों पर अत्याचार, परिवहन घोटाला, किसानों से संबंधित मुद्दे और अन्य जनहितैषी मसले उठाए जाएंगे। कुछ मुद्दों पर स्थगन प्रस्ताव की सूचना भी दी जाएंगी। विपक्षी दल के सदस्यों ने विभिन्न समस्याओं से संबंधित सवाल सत्र के दौरान लगाए हैं। 

वहीं सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी विपक्षी दल कांग्रेस के सदस्यों को भी जवाब देने की तैयारी में दिखायी दे रही है। भाजपा विधायकों को एक बैठक पहले ही हो चुकी है। इस बीच विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने आज यहां राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मंगुभाई पटेल से सौजन्य भेंट की। 

पटेल सोमवार को विधानसभा के बजट सत्र की शुरूआत में अपना अभिभाषण पढ़ेंगे। वहीं विधानसभा सचिवालय के अनुसार बजट सत्र की अधिसूचना जारी होने से अब तक विधानसभा सचिवालय में तारांकित प्रश्न 1448 एवं अतारांकित प्रश्न 1491 कुल 2939 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हई हैं। जबकि ध्यानाकर्षण की 118, स्थगन प्रस्ताव की 01, अशासकीय संकल्प की 24 और शून्यकाल की 13 सूचनाएं प्राप्त हई हैं। 

दूसरी ओर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए कहा, “मध्यप्रदेश सरकार जनता की आशाओं-आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य कर रही है। आगामी बजट सत्र प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। आज मैं भगोरिया मेले में सहभागिता करने जा रहा हूँ। जनजातीय समाज के उत्सव हमारी संस्कृति का हिस्सा हैं, मध्यप्रदेश सरकार इन्हें धूमधाम से मनाएगी।” 

ये भी पढ़ें- मुंबई: नागपाड़ा इलाके में पानी की टंकी साफ कर रहे थे मजदूर, 4 की दम घुटने से मौत

संबंधित समाचार