अमेठी में धर्मांतरण के मामले में पति-पत्नी समेत छह लोग गिरफ्तार 

अमेठी में धर्मांतरण के मामले में पति-पत्नी समेत छह लोग गिरफ्तार 

अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में कथित तौर पर धर्मांतरण कराने के मामले में पति-पत्नी समेत छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। 

अधिकारी ने बताया कि घटना जगदीशपुर थानाक्षेत्र में हुई। मुसाफिरखाना के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अतुल कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में एक पुरुष और पांच महिलाओं के खिलाफ धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गयी है। उन्होंने बताया कि टीम का मुखिया और उसकी पत्नी लखनऊ के मडियाहू थानाक्षेत्र के निवासी है, जबकि चार महिलाएं स्थानीय हैं। 

पुलिस के मुताबिक, यह मामला जगदीशपुर कस्बे के पालपुर इलाके का है, जहां पर एक व्यक्ति के मकान की दूसरी मंजिल पर ईसाई मिशनरी द्वारा धर्म परिवर्तन को लेकर प्रार्थना सभा की जा रही थी। पुलिस ने बताया कि लोगों को लालच देने की बात भी सामने आई है, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी तो मौके पर वरिष्ठ अधिकारी सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंच गये। 

अधिकारी ने बताया कि मामले में आरोपी किशोर और उसकी पत्नी रिंकी, जामो की रहने वाली प्रीति और निशा, मुसाफिरखाना की रहने वाली कालपी और कमरौली निवासी पुष्पा को गिरफ्तार किया गया है। सिंह ने बताया कि पति-पत्नी के अलावा जिन चार महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है, वे अमेठी जिले की रहने वाली है। उन्होंने बताया कि मौके से ईसाई धर्म परिवर्तन का सहित्य भी बरामद हुआ है। अधिकारी ने बताया कि मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- अमेठी: शराब के नशे में पिता ने बेटे को मारी गोली, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

ताजा समाचार

KKR vs GT IPL- 2025 : शुभमन गिल की दमदार पारी से कोलकत्ता नाइट राइडर्स को मिली हार, 39 रनों से जीता मैच
सेवा व त्याग भारत की पहचान, लखनऊ में बोले दत्तात्रेय होसबाले, गोरक्ष-अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं को सीएम ने किया सम्मानित, जताया आभार
Amethi Crime News : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की गला रेत कर हत्या, धड़ से अलग हुआ सिर
लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा