अमेठी: शराब के नशे में पिता ने बेटे को मारी गोली, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
अमेठी, अमृत विचार। भेटुआ थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां शराब के नशे में धुत एक पिता ने अपने ही बेटे को गोली मार दी। घटना शुक्रवार देर शाम की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, भीमी गांव निवासी 58 वर्षीय सर्वेंद्र कुमार सिंह ने शराब के नशे में अपनी लाइसेंसी बंदूक से अपने 38 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार सिंह पर फायरिंग कर दी। इस घटना में धर्मेंद्र को दो गोलियां लगीं, जो गांठ के नीचे पैर में धंस गईं।
गोली चलने की सूचना मिलते ही अमेठी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल धर्मेंद्र को नवगिरवा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद सुल्तानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घायल की हालत स्थिर, आरोपी पिता गिरफ्तार
अमेठी इंस्पेक्टर के अनुसार, घायल की स्थिति फिलहाल स्थिर बनी हुई है। वहीं, आरोपी पिता सर्वेंद्र कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले में विधिक कार्रवाई जारी है।
ये भी पढें- जन औषधि दिवस : महिलाओं को वितरित किए गए निःशुल्क सेनेटरी पैड
