IND vs NZ CT 2025: पीएम मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत तमाम नेताओं ने दी टीम इंडिया को जीत की बधाई

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत तमाम नेताओं ने आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी जीतने के लिए टीम इंडिया को जीत की बधाई दी। 

मोदी ने सराहना करते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (76 रन) अर्धशतक से रविवार को दुबई में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 अपने नाम की। यह टीम का तीसरा चैंपियन्स ट्रॉफी खिताब है। 

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘एक असाधारण मुकाबला और एक असाधारण नतीजा। आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी घर लाने के लिए हमें अपनी क्रिकेट टीम पर गर्व है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए हमारी टीम को बधाई। ’’ 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी टीम इंडिया को जीत पर बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा- एक ऐसी जीत जिसने इतिहास रच दिया। ICC  ChampionsTrophy2025 में शानदार जीत हासिल करने पर टीम इंडिया को बधाई। मैदान पर आपकी जोशीली ऊर्जा और अजेय प्रभुत्व ने देश को गौरवान्वित किया और क्रिकेट उत्कृष्टता के लिए एक नया मानक स्थापित किया। आप हमेशा शानदार प्रदर्शन करें।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया-भारतीय क्रिकेट टीम की यह शानदार जीत और शानदार प्रदर्शन है! टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को हराकर इतिहास रच दिया है। देश इस जीत से बेहद खुश है। शानदार प्रदर्शन के लिए पूरी टीम को बधाई। आज की यह जीत कई युवाओं और महत्वाकांक्षी क्रिकेटरों को प्रेरित करेगी।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- चैंपियंस! भारत ने दुबई में  ChampionsTrophy 2025 के INDvsNZ मैच में इस अभूतपूर्व जीत के साथ अपनी तीसरी ट्रॉफी जीतकर शानदार प्रदर्शन किया है। हमारे कैप्टन कूल रोहित शर्मा ने आज शानदार प्रदर्शन किया। रोहित के नेतृत्व में टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अपना अजेय प्रदर्शन जारी रखा।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ CT 2025 Final: भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर जीती आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी

संबंधित समाचार