एक ही दिन होली और रमजान का जुमा, बड़ी चुनौती

- अभी भरे नहीं हैं पिछले साल 8 फरवरी को हुई हिंसा के जख्म - इस बार होली 10 दिन पहले, पुलिस ने पुख्ता की सुरक्षा व्यवस्था

एक ही दिन होली और रमजान का जुमा, बड़ी चुनौती

हल्द्वानी, अमृत विचार : इस बार रंगों का पर्व होली और पवित्र रमजान माह का जुमा एक ही दिन है। पुलिस के लिए ये चिंता का सबब इसलिए है कि बनभूलपुरा हिंसा का मामला अभी भी चर्चा में है। पुलिस के लिए यह बड़ी चुनौती भी है। पुलिस का दावा है कि उनकी तैयारी पूरी है। राहत की बात यह भी है कि नैनीताल जिले में लोग 15 मार्च को होली मना रहे हैं और जुमा 14 मार्च को है, लेकिन आधिकारिक होली का पर्व 14 मार्च को ही मनाया जा रहा है। 


पिछले साल 8 फरवरी को बनभूलपुरा हिंसा हुई थी और होली 25 मार्च को थी। हिंसा में कई मौंतें हुईं और कई दिन तक बनभूलपुरा में कर्फ्यू रहा। इस बार होली 11 दिन पहले 14 मार्च को है। इसी दिन रमजान का जुमा भी है। जुमा पर लोग बड़ी संख्या में मस्जिदों में नमाज पढ़ते हैं और मुस्लिम समुदाय रंगों से गुरेज करता है। ऐसे में पूरी संभावना है कि शरारतीतत्व माहौल खराब कर सकते हैं।        

इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश में तमाम स्थानों पर जुमे की नमाज का वक्त दोपहर बाद का कर दिया गया है। हालांकि नैनीताल में जिले में ऐसा नहीं। यानी होली और जुमे की नमाज एक साथ पढ़ी जाएगी। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीमा ने बताया कि त्योहार सौहार्दपूर्ण माहौल में हो, इसके पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं। शरारती तत्वों को चेतावनी जारी कर दी गई है। पुलिस कर्मियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। किसी भी तरह की शरारत करने वालों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।

ताजा समाचार

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शुभम द्विवेदी की माैत: आज कानपुर के बाजार रहेंगे बंद, इतने बजे से खुलेंगे
Pahalgam Terror Attack: भारत का पाकिस्तान पर एक और बड़ा एक्शन, बैन किया पाक सरकार का ऑफिशियल X अकाउंट
पहलगाम आतंकी हमला: अपने माता-पिता को वैष्णो देवी ले जाने वाले थे मारे गए आईबी ऑफिसर मनीष रंजन
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया के अंतिम संस्कार में शामिल हुये सीएम साय, परिवार को बंधाया ढांढस
Bareilly: बी क्लास हिस्ट्रीशीट में शामिल हुए 11 और अपराधी, एसएसपी ने कसा शिकंजा
छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 5 नक्सली ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी