Holi 2025: CM Yogi ने होलिका दहन पर लोगों से की अपील, कहा- बुराइयों का दहन कर सौहार्द और समरसता को आत्मसात करने का लें संकल्प

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को होलिका दहन के पावन पर्व पर शुभकामाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने होलिका दहन को असत्य, अत्याचार, अराजकता और अहंकार पर विजय का प्रतीक बताया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि असत्य, अत्याचार, अराजकता और अहंकार पर विजय के प्रतीक होलिका दहन की प्रदेशवासियों को बधाई। आइए... आज के इस पावन पर्व पर हम सामाजिक बुराइयों का दहन कर जीवन में सौहार्द और समरसता के भाव को आत्मसात करने का संकल्प लें।

होली हिन्दू धर्म में प्रमुख त्यौहारों में से एक है। होलिका दहन का पर्व एक विशेष महत्व रखता है और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक माना जाता है। यह पर्व न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि समाज में एकता और भाईचारे की भावना को बढ़ाता है। मुख्यमंत्री के इस संदेश में उन्होंने समाज में नफरत, असहमति और असमानताओं को खत्म करने के लिए सभी से एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया है।

सीएम योगी ने अपनी पोस्ट में कहा कि इस दिन हमें अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना के लिए संकल्प करना चाहिए। समाज में सौहार्द और समरसता को बढ़ावा देने के लिए हर व्यक्ति को अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए और अपने आस-पास के वातावरण को शांतिपूर्ण और समृद्ध बनाना चाहिए।

यह भी पढ़ेः भदोहीः हमने तुम्हारे बेटे का किडनैप कर लिया है....पैसों के लिए बेटा ही बना किडनैपर

संबंधित समाचार